सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड बरेली प्लांट में धूमधाम से मनाई गई रामनवमी

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड बरेली प्लांट में धूमधाम से मनाई गई रामनवमी
बरेली सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बरेली प्लांट में रामनवमी का पर्व बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कंपनी परिसर में बने मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने किया। प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने सभी कर्मचारियों को प्रभु श्री राम जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दीं और कहा कि चेयरमैन के मार्गदर्शन में कंपनी तेजी से प्रदेश की नंबर वन डिस्टिलरी बनने की दिशा में अग्रसर है।कार्यक्रम में प्लांट निदेशक अमित महर्षि और हिमांशु अग्रवाल ने भी हिस्सा लिया। पूजा, हवन और आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। ग्रुप के सीएचआरओ डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड जल्द ही अपनी उत्पाद गुणवत्ता के दम पर न केवल प्रदेश बल्कि देश भर में ग्राहकों की पहली पसंद बनेगी।प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में कंपनी लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि चाहे निवेश की बात हो, रोजगार सृजन की हो या किसानों की आय में योगदान की, सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड हमेशा सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। इस अवसर पर अकाउंट विभाग के साकेत और विपिन टंडन भी मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन से हुई, जिसके बाद हवन और आरती का आयोजन किया गया। अंत में भंडारे का शुभारंभ हुआ, जिसमें लगभग दो हजार लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने एक बार फिर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।