अति प्राचीन करीब 500 वर्ष पुराने श्री देवनारायण मंदिर पर अष्टमी 6 अप्रैल को मनाई जावेगी, भोपाजी करेंगे भविष्यवाणी
अति प्राचीन करीब 500 वर्ष पुराने श्री देवनारायण मंदिर पर अष्टमी 6 अप्रैल को मनाई जावेगी, भोपाजी करेंगे भविष्यवाणी
पिपलिया मंडी। समीपस्थ ग्राम खात्याखेड़ी श्री देवनारायण मंदिर (देवरे) पर आठवीं पीढी से सेवा कर रहे ईश्वरलाल जी धनगर ने बताया कि उक्त मंदिर करीब 500 वर्ष पुराना होकर बहुत ही चमत्कारी मंदिर हे ।
यहां हमारे पूर्वज भोपाजी सर्व श्री मोड़ा जी, डोडा जी,रामलाल जी, वरदा जी,लक्ष्मण जी,काशीराम जी के बाद वर्तमान में करीब 50 वर्षों से श्री देवीलाल जी धनगर भोपाजी सेवा कर रहे है।
उल्लेखनीय हे कि उक्त मंदिर पर मध्यप्रदेश राजस्थान गुजरात सहित दूरदराज से कई धर्मप्रेमी सज्जन सहित सेकडों जात्री दर्शन लाभ लेने आते है।ओर उक्त चमत्कारी मंदिर पर मनोकामनाएं पूर्ण होने पर कई धर्मप्रेमी सज्जनों ने कई बार ग्राम भोज तक करवाया हे।यहां चैत्र ओर कार्तिक नवरात्रि पूरे 9 दिन मनाई जाती है।यहां कल 6 अप्रैल को अष्टमी मनाई जाएगी और रात्रि 10 बजे महाआरती के बाद पंडाजी श्री देवीलाल जी भविष्य वाणी करेंगे।7 अप्रैल नवमी को दोपहर 12 बजे वाडी उठेगी जो नगर भ्रमण करते हुए सरवर पर पहुंचेगी।