समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 06 अप्रैल 2025 शनिवार

///////////////////////////////////////
विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल को ग्रामसभाओं का आयोजन होगा
रतलाम 05 अप्रैल 2025/ अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री निर्देशक शर्मा ने बताया कि सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण के सम्बन्ध में बाल अनुकूल पंचायत निर्मित करने हेतु बाल सभा का आयोजन किया जाना है। विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल की इस वर्ष की थीम ‘स्वस्थ शुरुआत-आशाजनक भविष्य’ निर्धारित की गई है।
इस अवसर पर 7 अप्रैल को 10 से 18 वर्श की आयु वर्ग के बाल-बालिका की सहभागिता करने हेतु ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन करने हेतु कार्य दायित्व सौंपे गए हैं। श्री निर्देशक शर्मा, सीएमएचओ डा. संध्या बेलसरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनीता सागर, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, परियोजना अधिकारी पंचायत प्रकोष्ठ श्री महेश चौबे, ब्लाक स्तर पर बीईओ, सीईओ और बीएमओ को नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है।
===============
सीएमएचओ ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा की
कार्यकर्ताओं को अनमोल एप का प्रशिक्षण प्रदान किया गया
रतलाम 05 अप्रैल 2025/ जिला प्रशिक्षण केन्द्र विरियाखेडी में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को अनमोल एप का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस एप में गर्भावस्था के समय गर्भवती का पंजीयन प्रथम त्रेमास में किया जाता है। गर्भावस्था के दौरान आवश्यक चार जांचें गर्भवती माता का आधार कार्ड नम्बर, समग्र आईडी, बैंक खाता नम्बर, प्रसव पश्चात् की स्थिति संबंधित सभी सेवाएं आनलाईन प्रविश्टि की जाती है।
सीएमएचओ डा. संध्या बेलसरे ने बताया कि सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रथम त्रेमास में ही गर्भवती माताओं का पंजीयन कर सभी प्रविष्टियाँ सही रुप में दर्ज करें तथा प्रसव के समय डिलेवरी अपडेशन की कार्रवाई तत्समय ही सुनिश्चित करें, ताकि जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना का पात्रतानुसार समय पर हितग्राही को लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती माताओं को अपने आधार कार्ड को समग्र आईडी के साथ लिंक करवाना चाहिए ताकि समय पर भुगतान प्राप्त हो सके।
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला चिकित्सालय रतलाम में जिले के बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, बीएएम की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की प्रकरणवार समीक्षा की गई। बैठक के दौरान शिकायकर्ताओं को फोन लगाकर संतुश्टिपूर्ण निराकरण दर्ज कराने हेतु कहा गया। सीएमएचओ ने स्पश्ट किया कि सभी विभागीय अधिकारी, कर्मचारी आमजन की समस्याओं का संतुष्टिपूर्वक निराकरण दर्ज करें, ताकि सीएम हेल्पलाईन की समस्याओं में कमी लाई जाकर जिले की ग्रेडिंग में सुधार लाया जा सके।
==================
20 हजार रुपए कीमत की 120 बीयर कैन जब्त
रतलाम 05 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में तथा सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन एवम् सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पी.सी. केरवार के नेतृत्व में, अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत 04 अप्रैल को रतलाम परगना प्रभारी अधिकारी वंदना अग्रवाल, आरक्षक संतोष नेका एवं आरक्षक भावना खोड़े द्वारा वृत के ग्राम बारोड़ा से प्रदीप पिता पूनमचंद के पास से अवैध 5 पेटी बीयर कैन पावर 10000 कुल 120 कैन जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । इस प्रकार कुल जब्त मदिरा कीमत 20 हजार रुपए आंकी गई। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
=================