पर्यावरण नियोजन एवं सामान्य संगठन ऐप को एवं इको क्लब के तत्वाधान में छात्र हुए सम्मानित

महिलाओं द्वारा पिपल आंवला जैसे वृक्षों की पूजा कि जाना पर्यावरण संरक्षण का संदेश योगदान है – डॉ मौर्य
गरोठ। शासकीय श्री उदिया महाविद्यालय गरोठ द्वारा पुरस्कार वितरण का आयोजन। शासकीय श्री शिवनारायण विद्या महाविद्यालय में पर्यावरण नियोजन एवं सामान्य संगठन ऐप को एवं इको क्लब के तत्वाधान में पुरस्कार वितरण एवं प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर एच एस गौड़ ने की उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अशोक मौर्य ने किया और उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा पिपल आंवला जैसे वृक्षों की पूजा की जाती है इससे पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं का भी हम योगदान है। विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे पक्षी दिवस रंगोली, मेहंदी,घोसला निर्माण में प्रथम स्थान बुशरा खान, शिवानी राजपूत ,भूमिका प्रजापति, शहनाज मंसूरी, एवं द्वितीय पुरस्कार सीमा जटिया, परी चौहान सुनील, विशाल ,महेंद्र सिंह, तृतीय पुरस्कार आस्था भावसार , ऊष्मा परिहार बहादुर,विशाखा बैरागी ने प्राप्त किया। जिन्हें शील्ड, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया। साथ ही अन्य छात्रों को सहभागिता के रूप में प्रमाण पत्र एवं बैच से सम्मानित किया गया।
इको क्लब प्रभारी मुकेश प्रजापति ने पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के विभिन्न आयोजनों को विस्तार से अवगत कराया तथा सभी से आगे भी पर्यावरण संरक्षण के लिए सहयोग करने की अपील की। डॉ प्रकाश परमार ने प्रकृति को ईश्वर के तुल्य माना और कहा कि प्रकृति से प्रेम करें।
डॉ अशोक बैरागी ने इको क्लब के विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। प्रो मनोज सोनगरा ने बच्चो को कार्यक्रम में शामिल होने पर सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य प्रो.हरीश यादव, डॉ. यशवंत व्यास, डॉ.अखिलेश कुमार, प्रो.नितेश मुजावदिया ,श्रीमती सरिता पोरवाल ,श्री खेमराज परमार ,श्री दिनेश शर्मा ,श्री सुनील सोनी ,श्री सुनील परमार समस्त स्टाफ सदस्य एवं इको क्लब छात्र छात्राएं उपस्थिति रहें।