मैहरअपराधमध्यप्रदेश
मैहर में नकली पुलिस वाले को ग्रामीणों ने दबोचा…

मैहर में नकली पुलिस वाले को ग्रामीणों ने दबोचा…
मैहर जिले में एक व्यक्ति जो पुलिस वाला बनकर लगातार अवैध वसूली कर रहा था, गांव के आदिवासी बस्तियों में जाकर वसूली किया करता था, मामला कटनी रोड नकतरा गांव का है, जहाँ नकली पुलिस वाले को ग्रामीणों ने पकड़ा व मैहर पुलिस को सूचना दी, पकड़ा गया व्यक्ति सीता राम सिकरवार है जो आगरा का रहने वाला है, जो पुलिस कि वर्दी पहनकर आदिवासी बस्ती में जाकर अवैध वसूली किया करता था।
नकली पुलिस वाले कि जब असली पुलिस के साथ हुआ आमना सामना तो उतर गई हेकड़ी व पुलिस की वर्दी, आ गया अपनी असलियत पर, पुलिस ने आरोपी को किया न्यायालय में पेश