गोकुल शर्मा ने पहला भजन सांवलिया सेठ जी गाया तो नृत्य के लिए उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

गोकुल शर्मा ने पहला भजन सांवलिया सेठ जी गाया तो नृत्य के लिए उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
आकोदडा – नवरात्रि के पावन पर्व पर मगरा माता जी मन्दिर पर मेला आयोजित हो रहा है माता जी के दर्शन करने के लिए भक्तों कि लग रही है लम्बी लम्बी कतारें दुर दुर से आ रहे हैं भक्त दर्शन प्राप्त करने करने इसी बीच शुक्रवार को भजन संध्या रखी गई थी जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक श्री गोकुल शर्मा को आमंत्रित किया गया जिसमें हजारों कि संख्या में भक्तजन भजन सुनने पहुंचे ।
गोकुल जी शर्मा आते ही मगरा माता जी के दर्शन किये तत् पश्चात् गणेश जी एवं सांवलिया जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कि अतिथि पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया युवा नेता भानुप्रताप सिंह जनपद अध्यक्ष बसन्तीलाल शर्मा नगर परिषद नगरी के अध्यक्ष घनश्याम बांगड ग्राम पंचायत सरपंच कालूलाल पाटीदार उपसरपंच शिवनारायण सोनावत गांव के वरिष्ठ नागरिक गोरी शंकर आंजना मेला अध्यक्ष जगदीश जी पाटीदार एवं समिति ने गोकुल शर्मा को साफा पहनाकर स्वागत किया ।
खजुरिया सारंग से दो छोटी छोटी बालिका प्रिती व गरिमा पाटीदार ने प्रस्तुति दी। गोकुल शर्मा ने सबसे पहले पांच भजन माता रानी व एक भजन भेरूजी का गाया इनका कहना है कि माता रानी के साथ भेरू जी को भी बनाना पड़ता है हमारे उधर गोठड़ा माता रानी नीमच में भादवा माता रानी ओर मन्दसौर में आकोदडा मगरा माता जी का स्थान है जहां पर लखमा जैसी बिमारी ठीक हो जाती है हमें भेरूजी का भजन गाया था जिस पर 9.30 करोड़ व्यूज आएं थे एक ओर भजन गाया था सांवलिया जी सेठ का उस पर 4 करोड़ व्यूज आएं थे और बताया कि भादसोड़ा गांव में तीन मुर्तियां निकली थी जो कि एक मण्डफिया में विराजमान हैं यह एक पण्डेरी पर बैठी हुई है इस मूर्ति के नीचे से एक सिका प्राप्त हुआ था उसे दान पात्र में डाला गया तभी से सांवलिया जी के भण्डारे में से करोड़ों रुपए निकलते हैं।
जैसे ही गोकुल शर्मा ने सांवलिया सेठ का भजन गाया तो भक्त जन ने पुष्पो से स्वागत किया एवं भजन सुनते ही नत्य के लिए उमड़ गया भक्तों का जनसैलाब भीड़ को देखते हुए भावगढ़ थाना पुलिस प्रशासन मेला समिति एवं सुन्दरकाण्ड पाठ सेवा समिति आकोदडा के साथ क्षेत्र के सभी पत्रकारों ने मिलकर पब्लिक को संभाला आकोदडा ग्राम पंचायत सरपंच कारुलाल जी पाटीदार ने बताया कि मेला प्रति वर्ष गिरता है आज हम सब ने मिलकर भजन संध्या में भजन गाने के लिए गोकुल जी शर्मा आमंत्रित किया है और कल मुन्ना बैटी को बुलाया जाएगा परसों दिन रंगा रम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा काफी संख्या में भक्तजन भजन सुनने पहुंचे और पाण्डाल से बाहर बैठे भक्तो को मंच से गा रहे गोकुल शर्मा नजर नहीं आएंगे इस लिए समिति ने दो बड़ी बड़ी एलिडि लगाई है ताकि सभी आराम से देख सके मेले में उपस्थित दलोदा नायब तहसीलदार भावगढ़ थाना पुलिस प्रशासन थाना क्षेत्र कोटवार अथिति जण मेला समिति क्षेत्र के सभी पत्रकार एवं गाव व आस पास के ग्रामीण जन उपस्थित रहें।