1100 कन्याओं का हुआ कन्या पूजन एवम् 7 हजार भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण

1100 कन्याओं का हुआ कन्या पूजन एवम् 7 हजार भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण
श्री मुवाझर माताजी मंदिर पर मुवाला श्री मुवाझर सामाजिक एवं जनकल्याण सेवा समिति द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर तीन दिवसीय कार्यक्रम किए गए समिति अध्यक्ष अर्जुन गेहलोत द्वारा बताया कि इन तीन दिनों में सुंदरकांड नो कुंडिया यज्ञ भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं 1100 कन्याओं का कन्या पूजन ओर 15 वा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें 7 हजार से भी ज्यादा भक्तों ने मातारानी के प्रसाद को ग्रहण किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर मधुसूदनंदगिरी जी महाराज ने सभी कन्याओं को आश्रीवाद दिया बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री राजेश जी दीक्षित ने भी आश्रीवाद दिया छेत्र के लोक प्रिय विधायक श्री हरदीप सिंह जी डंग ने कहा कि मुवाला से मुवाझर माताजी होते हुए कोचरियाखेड़ी तक रोड को बरसात से पहले शुरू कर दिया जाएगा एवं विधायक जी ने मंदिर पर मुख्य द्वार की घोषणा भी की साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार ने भी तीन शेड हेतु 1 लाख की घोषणा की जनपद पंचायत अध्यक्ष सीतामऊ रोडमल जी द्वारा 1लाख की घोषणा की जनपद पंचायत सदस्य कृष्णा विष्णु पाटीदार ने समिति को 3 लाख नवीन कार्यों के लिए घोषणा की साथ ही ग्राम पंचायत सरपंच सुंदरलाल सुनारती द्वारा पानी की टंकी की घोषणा की कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बामणिया नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज शुक्ला पूर्व मंडल अध्यक्ष लालसिंह देवड़ा पूर्व मंडल महामंत्री जितेंद्र सिंह तोमर उपस्थित रहे श्री मुवाझर माताजी मंदिर अति प्राचीन मंदिर है ओर समिति के माध्यम से निरंतर निर्माण कार्य एवं अन्य कार्यक्रम किए जा रहे हैं 15 वे विशाल भंडारे में 32 गांवों के 7 हजार से भी ज्यादा भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष अर्जुन गेहलोत अनिल धनगर बंटी व्यास सुश्री वंदना सेन उज्वल घाटिया दिनेश हरगोड़ महिपाल सिंह बलराम हरगोड़ सुखदेव पाटीदार अशोक गेहलोद नंदलाल आंजना दीपक मेहता डा केलास द्विवेदी कन्हैयाल पाटीदार सत्यनारण पाटीदार बनवर सिंह रमेश आंजना शिव आंजना एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे समिति अध्यक्ष ने सभी देवी कन्याओं का जनप्रतिनिधि का प्रशासनिक अधिकारियों का श्रद्धालुओं का आभार माना।