एक तरफ प्रधानमंत्री पेड़ लगाने का आह्वान कर रहे वहीं नगर परिषद ने अतिक्रमण के नाम पर 25 फिट नीम के हरे पेड़ को कटवा दिया

एक तरफ प्रधानमंत्री पेड़ लगाने का आह्वान कर रहे वहीं नगर परिषद ने अतिक्रमण के नाम पर 25 फिट नीम के हरे पेड़ को कटवा दिया
मल्हारगढ़ ( गोपाल मालेचा ) कोरोना काल को सबने देखा ओर उस समय ऑक्सीजन की जरूरत से सभी वाकिफ़ भी रहे । बड़े बड़े उधोगपति भी ऑक्सीजन के सिलेंडर के लिए दौड़ लगाते दिखे । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ माँ के नाम लगाने के लिए देशवासियों से आह्वान किया और देश मे प्रधानमंत्री के आह्वान पर कई स्थानों पर पेड़ लगाए गए । मल्हारगढ़ वार्ड क्रमांक 12 में प्रधानमंत्री के आह्वान से प्रेरित होकर आरिफ़ मेव ने भी एक पेड़ माँ के नाम लगाया जिसे बड़ी मेहनत से एक बच्चे की तरह परवरिश कर बड़ा किया अब पेड़ छायादार हो गया था । नगर परिषद में बैठे अधिकारियों को नीम का पेड़ रास नही आया और अतिक्रमण हटाने के नाम पर नीम के 25 फिट उचे नीम के पेड़ को काट डाला।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमती शर्मिलादेवी कच्छावा के पति प्रकाश कच्छावा की मौजूदगी में यह हर पेड़ काटा गया । देश मे महिलाओ को आगे लाने के लिए महिलाओ के पद रिज़र्व किये गए ताकि महिलायें बड़े पदों पर बैठकर नगर की गतिविधियों को समझ सके लेकिन मल्हारगढ़ में नगर परिषद अध्यक्ष सिर्फ नाम की रह गई है ? सारे काम नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी कच्छावा के पति प्रकाश कच्छावा ओर परिजनों के निगरानी में होते है ।
नागरिकों ने दिया थाने में आवेदन –
जिसको लेकर एक आवेदन थाना प्रभारी महोदय ओर अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ को दिया गया । सरकारी निर्माण-कार्यों के दौरान अगर किसी पेड़ से दिक्कत आ रही है तो भी पेड़ को काटने की आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करना पड़ती है उसके एवज में दस गुना यानी 10 पेड़ लगाकर हरियाली को बरकरार रखा जाता है । नगर परिषद के विरुद्ध कई वार्डवासियों ने ज्ञापन दिया लेकिन कार्यवाही नही हुई । नगर परिषद को चाहिए कि उनके द्वारा एक हरे पेड़ को काटा गया उसके एवज में 10 पेड़ो को लगाकर बड़ा करे ।