
औषधि युक्त नीम के शरबत का प्रतिदिन करते हैं निशुल्क वितरण
डग (संजय)नगर कई वर्षों से टीकम चंद अग्रवाल औषधि युक्त नीम के शरबत का वितरण करते आ रहे जिसका लाभ नगरवासी ले।रहे हे चैत्र नवरात्रा के स्थापना से ही अग्रवाल अपनी गंगधार दरवाजा स्थित किराना दुकान पर सिलबट्टे से निम का शरबत तैयार करते हे सुबह 6 बजे ही इनकी दुकान पर निम शरबत पीने वालो की भीड़ लग जाती हे जिसमे महिलाएं पुरुष सहित छोटे बच्चे भी रहते हे अग्रवाल बताया कि पहले मेरे स्वर्गीय पिता कैलाशचंद्र नीम शर्बत बना कर पिलाते थे और में पिता की प्रेरणा से उनकी सेवा को निभा रहा हूं नीम शर्बत के सेवन से गर्मियों में कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता हे और यह इसका कोई शुल्क भी नहीं लेते हे।