सीएम राइस विद्यालय में स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम संपन्न

सीएम राइस विद्यालय में स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम संपन्न
मल्हारगढ़। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सीएम राइस विद्यालय में स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत “प्रवेशोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ l सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां शारदा की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l तत्पश्चात कार्यक्रम में पधारे अतिथियो का स्वागत संस्था के प्राचार्य अशोक कुमार बाघेला द्वारा किया गया ।
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मदन लाल राठौर सहकारिता खाद्य प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ,आशीष विजयवर्गीय मंडल अध्यक्ष ,कन्हैयालाल पाटीदार जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि , रमेश विजयवर्गीय विधायक प्रतिनिधि ,अभिषेक मुजावादिया, सांसद प्रतिनिधि, धर्मेंद्र गहलोत पूर्व सांसद प्रतिनिधि, जितेंद्र जाट, पूर्व मंडल अध्यक्ष , दिनेश प्रजापति पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मल्हारगढ़, प्रताप सिंह सोलंकी युवाम संस्था मल्हारगढ़ के संचालक, श्रीमती विजयलक्ष्मी बटवाल शिक्षा सभापति नगर परिषद मल्हारगढ़ , डॉ. योगेश कछावा ,लोकपाल सिंह भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री द्वारा नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर एवं फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया गया और उन्हें पाठ्य पुस्तक प्रदान की गई । कार्यक्रम में पधारे पालकों द्वारा संस्था के प्राचार्य अशोक कुमार बाघेला का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन ललित कुमावत द्वारा किया गया और अंत में आभार श्रीमती गायत्री वर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक मा. वि.द्वारा माना गया ।