ईमानदारी की मिसाल पेश करने पर रामजी गुर्जर का सम्मान किया गया

ईमानदारी की मिसाल पेश करने पर रामजी गुर्जर का सम्मान किया गया
मल्हारगढ़-. समीपी गांव खेरखेड़ा के रामजी गुर्जर ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए रास्ते से मिले मोबाइल और पर्स जिसमें रुपए भी थे, को वापिस उसी को लौटाया जिसके पर्स और मोबाइल था. रामजी की इस ईमानदारी की दाद देते हुए स्थानीय समाजसेवी संगठन “”पंच प्यारे “” और “”मंशापूर्ण बालाजी मंदिर मानस मंडल “” ने संयुक्त रूप से स्थानीय देवरा चौक में रामजी का फूलमाला पहनाकर और शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया
इस अवसर पर समाजसेवी ओमप्रकाश बटवाल, पूर्व सरपंच शिवलाल पाटीदार, शिक्षाविद महेश विजयवर्गीय, धर्मेंद्र गहलोत, भंवरलाल तेलकार, विधायक प्रतिनिधि रमेशचंद्र विजयवर्गीय, अशोक सोनी, पत्रकार प्रकाश माली, मांगीलाल भाना, मनोहर भाटी,गौरव विजयवर्गीय, बाबूलाल मालेचा चेतन पोरवाल, राधेश्याम सेन सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे, इस अवसर पर पूर्व एसबीआई ऑफिसर व साहित्यकार श्री ओमप्रकाश बटवाल ने कहा कि जो लोग मूल्यों और ईमानदारी के साथ जीवन जीते है वो समाज की धरोहर होते है और सदा सम्मानित होते है।