समाचार मध्यप्रदेश नीमच 02 अप्रैल 2025 बुधवार

/////////////////////////////////
मंत्री सुश्री भूरिया ने बच्चों को तिलक लगाकर शाला में प्रवेश करवाया
स्कूल चले हम अभियान का किया मंत्री सुश्री भूरिया ने जिले में शुभारंभ
नीमच 1 अप्रेल 2025, शासन के निर्देशानुसार एक अप्रैल 2025 को शासकीय माध्यमिक विद्यालय देवझिरी पंडा (झाबुआ) में स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने अपने उदबोधन में कहा, कि बच्चे देश का भविष्य होते है। आने वाली पीढ़ी हर क्षेत्र में आगे बढ़े, देश के अच्छे नागरिक बने। यह हमारा दायित्व है, कि हम बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर अच्छा नागरिक बनाएं व उच्च पदों पर पहुंचे। स्कूल की दीवारों पर भारत का नक्शा बनाएं, जिसे बच्चें प्रतिदिन देखकर ज्ञान अर्जित करे तथा इस प्रकार अन्य शिक्षा से संबंधित चीजे दीवारों पर अंकित करे।
कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा बच्चों को प्रवेशोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चें प्रतिदिन स्कूल आए, मन लगाकर पढ़ाई करें व अच्छा मुकाम हासिल करें। बच्चों में अविश्वास विकसित करने हेतु समूह बनकर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करें। कलेक्टर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देशित किया कि समस्त स्कूलों में नोटिस बोर्ड पर टॉपर्स बच्चों की लिस्ट बनाकर चिपकाएं जिससे वर्तमान में अध्ययनरत बच्चे देखकर मोटिवेट हो। साथ ही अभिभावकों से अपेक्षा की गई कि वे बच्चों की गतिविधियों की जानकारी रखें। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया।
अतिथियों ने कक्षा 1 से 8 वीं तक के बच्चों को तिलक लगाकर , पुष्पमाला पहनाकर उन्हे शाला प्रवेश करवाया एवं एनसीईआरटी पर आधारित पाठ्य पुस्तकों एवं स्कूल बैग का वितरण किया। तत्पश्चात बच्चों के साथ बैठकर, मध्यान्ह भोजन गृहण किया और भोजन की गुणवत्ता की भी परखी।
प्रारंभ में महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया एवं कलेक्टर सुश्री नेहा मीना के स्कूल पहुंचते ही बालिकाओं द्वारा तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। स्कूल प्राचार्य द्वारा स्कूल के संबंध में जानकारी दी गई।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर एस बामनिया, डीपीसी श्री आर एस सिंगार, राज्य शिक्षा केंद्र से श्री धर्मेन्द्र मौर्य, स्कूल प्राचार्य, स्कूल स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
===================
दुग्ध समितियो के सदस्यों को पशुपालन योजनाओं का लाभ दिलाकर, दुग्ध उत्पादन बढ़ाए-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने ली दुग्ध समितियों के सचिवों और पशुपालन विभाग के अधिकारियों की बैठक
नीमच 1 अप्रेल 2025, जिले की सभी 112 दुग्ध समितियों के सदस्यों को पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के जागरूक कर, उनके प्रकरण तैयार करवाएं। उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाकर, दुग्ध उत्पादन बढाए। सभी पशुपालकों के केसीसी बनवाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले की दुग्ध समितियों के सचिवों, पशुपालन एवं दुग्ध संघ के अधिकारियों की बैठक में समिति सचिवों से चर्चा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, उप संचालक पशुपालन डॉ.के.के.शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने अक्रियाशील सभी दुग्ध समितियों को क्रियाशील बनाने, वर्तमान दुग्ध समितियों से गांव के शेष रहे पशुपालकों को जोड़कर, सदस्य संख्या बढ़ाने और सभी सदस्यों को पशुपालन केसीसी जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में उप संचालक पशुपालन डॉ.के.के.शर्मा ने आचार्य विद्या सागर योजना सहित विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में सहायक आयुक्त सहकारिता श्री राजू डाबर, सहायक संचालक कृषि श्री यतिन्द्र मेहता व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
=================
जल गंगा संवर्धन अभियान
जिले की सभी जल संरचना और जलाशयों को अतिक्रमण मुक्त करवाएं-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने सभी नहरों और जल संरचनाओं को राजस्व अभिलेख मे दर्ज करने के दिए निर्देश
नीमच 01 अप्रेल 2025, जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सभी सार्वजनिक जल संरचनाओं और जलाशयों को अतिक्रमण से मुक्त करवाएं। ग्राम पंचायतें तालाबों, जल संरचनाओं, को चिन्हित कर ले, कि वहॉं कोई अतिक्रमण तो नहीं है। यदि किसी जल संरचना, अमृत सरोवरों एवं तालाबों की भूमि पर कोई अतिक्रमण हो, तो पंचायत में प्रस्ताव में पारित कर, एसडीएम को अतिक्रमण हटवाने हेतु प्रस्ताव भिजवाए। एसडीएम राजस्व अधिकारियों के माध्यम से सभी जल संरचनाओं, तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करवाएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जिला अधिकारियों की बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि जल संसाधन विभाग से नहरों की जानकारी लेकर, राजस्व अभिलेख में शासकीय नहर दर्ज की जाए। जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए गए कि वे सभी नहर प्रणाली में घास, झाडी, छोटे पेड़ पौधो की सफाई का कार्य सुनिश्चित करें।
उद्यानिकी विभाग के उप संचालक को निर्देशित किया कि वे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत स्प्रींकलर एवं ड्रीप, सिंचाई के लिए 500 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित कर किसानों को स्प्रिंकलर एवं ड्रीप उपकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही 500 हेक्टेयर में फलदार पौधो का नया रकबा इस साल बढ़वाएं। कृषि विभाग को नये बलराम तालाब बनाकर किसानों को लाभांवित करने और मोर ड्राप मोर क्राप के तहत 1000 किसानों को स्प्रिंकलर एवं ड्रीप की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग को जल संवर्धन एवं संरक्षण पर कक्षा 9 वीं एवं 12वी तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न विषयों पर निबंध, पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता, परिचर्चा एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए। जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने जल गंगा संवर्धन अभियान में विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यो की जानकारी देते हुए सभी अधिकारियों को जल गंगा संवर्धन अभियान की जिले की कार्ययोजना/प्रोजेक्ट रिर्पोट तैयार करने के निर्देश भी दिए।
=====================
कलेक्टोरेट में सामुहिक राष्ट्रगॉन म.प्र.गॉन एवं वन्दे मातरम का गायन
एडीएम द्वारा बेस्ट एम्पलॉई आफ दी मंथ पुरस्कार वितरित
नीमच 01 अप्रैल 2025 , कलेक्टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को सामुहिक राष्ट्रगॉन एवं वंदेमातरम का गायन किया गया। राष्ट्रगॉन म.प्र.गान एवं वन्देमातरम का गायन ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने दो कर्मचारियों को बेस्ट एम्पलॉई ऑफ दी मंथ के पुरस्कार से सम्मानित किया। समूह क्रेडिट लिंकेज के सभी प्रकरणों का निराकरण करने पर एसबीआई जावद के प्रबंधक श्री सत्यवान मेहरा को एडीएम ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, सम्मानित किया। इसी तरह असफल ईभूगतान में उत्कृष्ट कार्य कर, नीमच जिले को प्रदेश में द्वितीय स्तर पर लाने के लिए जिला कोषालय के सहायक ग्रेड 3 श्री वेदप्रकाश सिह सेगर को भी बेस्ट एम्पलॉई आफ दी मंथ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेडे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना, श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, एवं कलेक्टोरेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्ट्रगॉन, वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्चात अप्रेल माह में शासकीय कार्यो की शुरूआत की गई। कलेक्टोरेट, राजस्व, भू-अभिलेख, श्रम, आदिम जाति कल्याण, आबकारी, खनिज, शिक्षा, कोषालय, पुलिस विभाग, जनसम्पर्क, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
================
संयुक्त कलेक्टर डा.खेडे़ एवं एसडीएम श्री साहू ने की जनसुनवाई
जनसुनवाई में 76 आवेदकों की सुनी समस्याएं
नीमच 01 अप्रैल 2025, संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेडे़ एवं एसडीएम श्री संजीव साहू ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 76 आवेदकों की सुनी समस्याएं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में सिंगोली के अमृत लाल ने स्वयं की कृषि भूमि को बंजर कर नुकसान करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, नीमच के संदीप मनोज कुमार ने जाति प्रमाण पत्र में नाम सुधरवाने,बोरखेडी कला के जगदीश शर्मा ने मुकबघिर, श्रवणबाधिक छात्रों के लिए शिक्षकों की व्यवस्था करने, गिरदौडा के किशनलाल ने नामांतरण आदेश पर अमल कर, नक्क्षे में लाईन डालकर खाता अलग करने, पालसोडा के राकेश ने जीरन के रहवासी क्षेत्र से मांस दुकाने हटवाने, पडदा के राजेश सुथार ने पैतृक मकान की भूमि को राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर एसडीएम ने कार्यवाही करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनसुनवाई में दुलाखेडा के प्रतापसिह व ग्रामीणों, हम्माल मोहल्ला नीमच के आसिफ एवं रहवासियों ने, हम्माल मोहल्ला बघाना के मोहल्लेवासियों ने, तिलक मार्ग नीमच के रविकांत जैन, बगाली समाज ग्वालटोली, रामपुरा के देवीलाल माली, बंगला नं.55 के दिनेश सुराह, हाडी पिपलिया की तेजुबाई, जयसिहंपुरा की मांगीबाई भील, उदयनगर बिहार कालोनी के ओपी अग्रवाल एवं रहवासी, खरनीखेडा की सुगनाबाई भील, ढाबा के नन्दकिशोर जाटव, बं.न.47 के रजनीश मेहता, रेतपुरा के बालुदास बैरागी, हरनावदा के मोहनसिह तोमर, चिल्ड्रन अकादमी स्कूल जावद की शिवानी सोनी, सखरानी रैयत के रतनलाल भाटी, जीरन के देवीलाल मीणा, आमली खेडा के मदनलाल नायक, जीरन के देवीलाल गुर्जर, ग्वालटोली के कमल प्रजापत, रायसिंगपुरा के श्यामसिह, सरवानिया महाराज की रानू, कंजार्डा के मांगीलाल धाकड, मनासा के भेरूलाल कछावा, बमोरी के दिलीप सिह एवं सुवाखेडा के शांति लाल नायक ने भी अपने आवेदन प्रस्तुत कर, अपनी समस्याएं सुनाई, जिस पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
=========================
सैनिक सम्मेलन 9 अप्रेल को मंदसौर में
नीमच 01 अप्रैल 2025 , नीमच, मंदसौर जिले के सभी पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, विधवाओं, और आश्रितों की समस्याओं का निराकरण शासकीय, विभागीय कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर में मासिक सम्मेलन 9 अप्रेल 2025 बुधवार को दोपहर 12 बजे आयोजित किया जा रहा है। जिले के सभी पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, विधवाओं और आश्रितों से सैनिक सम्मलेन के लिए एजेंडा, पॉइंट, सुझाव, समस्याएं इत्यादि (पूरे विवरण के साथ) जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर में 7 अप्रेल 2025 तक लिखित में पोस्ट द्वारा या dswomas@mp.gov.in पर ईमेल करने का आगृह किया गया है।
===================
जल गंगा संवर्धन अभियान के लिए जिला व विकासखण्ड स्तरीय समिति गठित
नीमच 01 अप्रेल 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में 30 मार्च से 30 जून 2025 तक आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान में जनसहयोग, जनसहभागिता से नवीन जल संग्रहण संरचना के निर्माण, पुरानी जल संरचनाओं का जीर्णोद्वार एवं मरम्मत एवं पौधारोपण की तैयारियों के लिए जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय समिति गठित की गई हैं। समिति के सभी सदस्य अपने विभाग से संबंधित बिंदुओं पर पालन एवं कार्यवाही सुनिश्चित करेंगें।
कलेक्टर ने निर्देश दिए है, कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में तीन से चार युवाओं को वालेंटियर के रूप में तैयार कर, एक-एक जलदूत का चयन कर, माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण जनपद सीईओ करवाएंगे। नगरीय क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी के लिए अमृत मित्र का चयन करने की जिम्मेदारी नगरपालिका, नगर पंचायत के सीएमओ की रहेगी। सभी संबंधित विभाग जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किए गए कार्यो का डाक्यूमेंटेंशन एवं फोटोग्राफी करवाकर, जनसंपर्क विभाग एवं जिला पंचायत नीमच को उपलब्ध कवाएंगे।
===============
नवीनतम टेक्नोलॉजी से सुदूर गांवों तक पहुंची है शिक्षा सुविधाएं – श्री सखलेचा
सरकार ने शिक्षा सुविधाएं बढाने पर विशेष ध्यान दिया है- श्री परिहार
जिला स्तरीय स्कूल चले हम अभियान एवं प्रवेशोत्सव सम्पन्न
विधायगणों एवं कलेक्टर ने विद्यार्थियों को वितरित की पाठ्य पुस्तकें
नीमच 01 अप्रेल 2025, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी सभी शासकीय शालाओं में स्कूल चले हम अभियान के तहत मंगलवार को प्रवेशोत्सव आयोजित किए गए। तिलक लगाकर एवं पुष्पहार पहनाकर, नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत किया गया और विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तके वितरित की गई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएम राईज स्कूल नीमच केंट में मंगलवार को मुख्य अतिथि जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव की उपस्थिति में जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव आयेाजित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने अपने उदबोधन में कहा, कि नवीनतम शिक्षा तकनीकी से आज शिक्षा की सुविधाएं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच गई है। नवीन टेक्नोलॉजी के उपयोग से हर एक विद्यार्थी को शिक्षा सुविधा मिलने लगी है। उन्होने कहा,कि विद्यार्थी अपने जीवन के लक्ष्य को शिक्षा के माध्यम से पूरा कर सकते है। विधायक ने कहा, कि शिक्षक, मॉं के बाद बच्चों के जीवन को संवारने का काम करते है।
विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार ने अपने उदबोधन में कहा, कि प्राचीन काल में गुरूकुल में शिक्षा गृहण करने विद्यार्थी जाते थे, वर्तमान में विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करते है। उन्होने कहा, कि मां बच्चों की प्रथम गुरू एवं पाठशाला होती है। विधायक ने कहा, कि स्कूल चले हम अभियान के माध्यम से शतप्रतिशत बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है। विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों को विभिन्न शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। श्री परिहार ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की । कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्य मालू ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर विधायक श्री सखलेचा एवं श्री परिहार ,कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने पुष्पहार पहनाकर एवं तिलक लगाकर नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना भी प्रस्तुत की। विद्यालय की कक्षा पांचवी आठवीं नौवीं और ग्यारहवीं की कुल 15 छात्राओं को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र एवं पुष्पहार पहनाकर, सम्मानित किया ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजुला धीर ने किया अंत में आभार प्राचार्य श्री जैन ने माना। प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदपश्चात जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुजानमल मांगरिया, सहायक संचालक श्री मनोज जैन ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर डीपीसी श्री दिलीप कुमार व्यास, सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य श्री किशोर सिंह जैन सहित शिक्षकगण एवं बडी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।
========================
जल गंगा संवर्धन अभियान
जिले के 18 तालाबों का गहरीकरण कर गाद निकालने का कार्य प्रारंभ
173 तालाब गहरीकरण के लिए चिन्हित,
22 नये अमृत सरोवर, 7 तालाब एवं 82 खेत तालाबों का होगा निर्माण
नीमच 01 अप्रेल 2025, जल संरचनाओं के निर्माण एवं संरक्षण के कार्यों में जन भागीदारी और जन सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु 30 मार्च से 30 जून तकजल गंगा संवर्धन अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में जिले में 22 नतीन अमृत सरोवर निर्माण, 07 तालाब एवं 82 खेत तालाबों का निर्माण, 173 तालाबों से गाद निकालने, 85 बावड़ियों में साफ सफाई एवं मरम्मत का कार्य, 196 चेक डेम व स्टॉप डेम की मरम्मत के कार्य, 11 तालाबों की पाल मरम्मत एवं 07 ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों की जल संरचनाओं की साफ सफाई एवं मरम्मत के कार्य चिन्हित कर लिए गए हैं। जिले में 18 तालाबों से गाद निकालने का कार्य किया जा चुका है। यह सभी कार्य जन भागीदारी से किए जा रहे हैं। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा नीमच इसके नोडल अधिकारी बनाए गए है। अमृत सरोवर, खेत तालाब के कार्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा एवं वाटरशेड योजना में प्रस्तावित है।
==============