मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 31 अगस्त 2024 शनिवार

========

पर्युषण पर्व के दौरान पशुवध व मांस विक्रय पर लगे प्रतिबंध, आइजा साथियों ने कलेक्टर ने नाम ज्ञापन सौपकर की मांग

मंदसौर। जैन धर्मावलंबियों के महापर्व पर्युषण पर्व के दौरान पशु वध एवं मांस विक्रय पर रोक लगाने की मांग को लेकर आॅल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन आइजा के द्वारा जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन शुक्रवार को तहसीलदार सोनिका सिंह को दिया गया। दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि जैन समाज अहिंसा का अनुयायी समाज है भगवान महावीर स्वामी ने भी सभी जीवों के प्रति करूणा का भाव रखते हुए अहिंसा परमो धर्म का सिद्धांत दिया है। जिले में वर्तमान में कई अवैध बूचड़खाने संचालित हो रहे है। जो कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार बंद होना चाहिए। चतुर्मास के दौरान श्वेतांबर और दिगम्बर जैन समाज द्वारा 31 अगस्त से 7 सितंबर व 8 सितंबर से 15 सितंबर तक पर्युषण महापर्व मनाया जाएगा। ज्ञापन में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय और एनिमल वेलफेयर बोर्ड आॅफ इंडिया की एडवाइजरी के परिपालन में पर्युषण पर्व के दौरान क्षेत्र में संचालित पशु वध, मछली व्यापार एवं मांस विक्रय की दुकानें बंद कराने की मांग की गई। इस अवसर पर आइजा के प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर जैन, जिलाध्यक्ष विजयेन्द्र फांफरिया, सचिव सचिन जैन, जितेश जैन, पंकज पामेचा, सम्यक जैन, शुभम धोका आदि मौजूद रहे।

================

बछड़े सहित गौमाता का पूजन

सीतामऊ -बछ बारस पर्व पर श्री हंडिया बाग हनुमान गौशाला में गौमाता और गौवंश का पूजन कर सबके कल्याण की कामना की। भारतीय संस्कृति की अनुपमता देखिए बछ बारस पर्व पर बछड़े सहित गौमाता का पूजन किया जाता है। इस पर्व का संदेश निर्मल और गहन है।

=========

भानपुरा सिविल हॉस्पिटल में 3 माह से ब्लड स्टोरेज बंद

मन्दसौर जिले क़े भानपुरा सिविल हॉस्पिटल में पिछले 3 माह से ब्लड स्टोरेज बंद पड़ा है। पिछले 3 माह पहले ही ब्लड स्टोरेज का रिनिवल हुआ है। ब्लड स्टोरेज का रेफ्रीजरेटर बंद पड़ा होने की जानकारी सामने आई है। लेब टेक्निशियन महेश ने ब्लड स्टोरेज का ट्रेनिंग भी किया हुआ है। पूर्व में महेश क़े द्वारा ही ब्लड स्टोरेज की जिम्मेदारी थी लेकिन अब ब्लड स्टोरेज संचालन बंद पड़ा है. लाखो रूपये शाशन द्वारा आम जनता क़े हित में ब्लड स्टोरेज क़े नाम पर खर्च किए हुए है लेकिन इसका लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है।

======

अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था के लिये आंतरिक समितियों का गठन करें : प्रभारी कलेक्टर श्री सत्यम

निजी नर्सिंग होम/ हास्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था हेतु बैठक संपन्न

मंदसौर 30 अगस्त 24/ प्रभारी कलेक्टर श्री कुमार सत्यम की अध्यक्षता में जिले के समस्त संचालकों व प्रबंधको, निजी नर्सिंग होम/ हास्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री कुमार सत्यम द्वारा निर्देश दिये गये कि अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था के लिये आंतरिक समितियों का गठन किया जाये। जिसमें वरिष्ठ चिकित्सक तथा महिला चिकित्सक को रखा जायें और अस्पताल में प्रवेश के लिये मरीज के परिजन एवं रिश्तेदारों हेतु पास जारी किये जाये। रात्रिकालीन ड्यूटी हेतु सुरक्षित परिवहन, पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था रहें। सुरक्षा नियत्रंण कक्ष स्थापित किया जाये जो 24 घंटे तक संचालित रहें। योन उत्पीड़न घटनाओं हेतु आंतरिक समितियों का गठन किया जायें। महिला एवं पुरूषों हेतु प्रथक प्रथक शोचालय की व्यवस्था हों। अस्पताल के पूरे परिसर एवं अस्पताल के कक्षों व बरामदों में सीसीटीवी केमरे लगाये जाये जो की अस्पताल के पूरे क्षेत्र को कवर करें इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये की अस्पताल का कोई कोना सीसीटीवी केमरे की निगरानी से छूटे ना। महिला व पुरूष सुरक्षाकर्मीयों एवं मेडिकल स्टॉफ की व्यक्तिगत जानकारी संबंधी दस्तावेजों की सूचना नजदीकी पुलिस थाने में दी जायें। अस्पतालों में विशाखा समिति बनाई जाए। बैठक में निजी अस्पतालों के संचालक एवं प्रबंधक उपस्थित थे।

========

वन्यजीव रहवास विकास एवं पेयजल प्रबंधन हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

मंदसौर 30 अगस्‍त 24/ गांधीसागर अभयारण्य में स्थित चारागाह क्षेत्रों के प्रबंधन एवं चारागाह क्षेत्रों की मात्रा बढ़ाने के उद्देश्य से 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में राज्य वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर के सेवा निवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं चारागाह विशेषज्ञ डॉ आर. के. पांडेय, वन विभाग में मुख्य वन संरक्षक के पद से सेवा निवृत्त चारागाह एवं वन्य प्राणी विशेषज्ञ श्री रवि कांत मिश्रा द्वारा अभयारण्य के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चारागाह क्षेत्रों के समुचित प्रबंधन हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान वन मंडल अधिकारी श्री संजय रायखेरे, अधीक्षक गांधीसगर अभयारण्य, वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था।

प्रशिक्षण के दौरान वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं चारागाह विशेषज्ञ डॉ आर. के. पांडेय द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि चारागाह विकास एवं उनका प्रबंधन, वन्य प्राणी प्रबंधन का एक अभिन्न अंग है। किसी भी जीव को जीवन व्यापन के लिए मुख्य रूप से – भोजन, पानी एवं आवास की आवश्यकता होती हैं। घने जंगल आवास के लिए, बहती नदियां, तालाब पानी के लिए और घांस के मैदान भोजन के लिए। ये तीनों मिलकर वन्य प्राणी प्रबंधन के उद्देश्य को पूर्ण करते है । घांस के मैदान जिनके बारे में सबसे कम सोचा जाता है या जो सबसे अधिक जैविक दबाव झेल रहे है, चाहे वह अतिक्रमण का दबाव हो या अवैध चराई का बहुत कम चर्चा के विषय होते है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य वन्य प्राणियों हेतु खाने योग्य एवं नहीं खाने योग्य घांस प्रजाति की पहचान करना, चारागाह क्षेत्रों में पाए जाने वाले खरपतवारों की पहचान कर उनका समूल उन्मूलन, चारागाह क्षेत्रों के प्रबंधन हेतु सूक्ष्म प्रबन्ध योजना का निर्माण तथा चारागाह क्षेत्रों में खाने योग्य घांस प्रजाति व जंगली दलहनी फसलों की मात्रा को बढ़ाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

==============

खेल सप्‍ताह अंतर्गत हुआ हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

मंदसौर 30 अगस्‍त 24/ जिला खेल और युवा कल्‍याण विभाग द्वारा बताया गया कि राष्‍ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्‍य में खेल सप्ताह अंतर्गत अंडर 12 इन्टर स्कूल हॉकी प्ररियोगिता का आयोजन हॉकी ऐस्ट्रो टर्फ मैदान मंदसौर पर किया। प्रतियोगिता में जिला मुख्यालय के 8 स्कूल की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सभी टीमों के मध्य लिग कम नॉकआउट पद्धति पर मैच आयोजित किए। प्रतियोगिता का फाइनल मैच दशपुर विद्यालय एवं सेंट थॉमस विद्यालय के बीच में हुआ जिसमें दशपुर विद्यालय 1-0 गोल से विजेता रहा। प्रतियोगिता में दशपुर विद्यालय प्रथम, सेंट थॉमस विद्यालय सेकंड एवं डेक्सचर विद्यालय तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के समापन पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद एवं वरिष्‍ठ खिलाड़ी श्री रनवाल द्वारा विजेता खिलाडियों को पुरुस्‍कार दिया गया।

=================

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अंतर्गत 1 सितंबर से 15 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित

मंदसौर 30 अगस्त 24/ अपर कलेक्टर मंदसौर द्वारा बताया गया है कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 1 सितंबर से 15 सितंबर 2024 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसके अंतर्गत यातायात विभाग द्वारा मुख्य चौराहे पर यातायात नियमों का पालन करवाना एवं उसके प्रति जागरूकता फैलाना, विभिन्न वाहन चालकों एवं बस चालकों की चिकित्सा जांच जैसे आंखों की जांच शुगर बीपी तथा अन्य स्वास्थ्य जांचे (शासकीय, अशासकीय वाहन चालक, ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा) यातायात थाने में, हेलमेट बैंक की स्थापना, आरटीओ एवं यातायात विभाग द्वारा चार पहियों वाहनों का फिटनेस चेकिंग, 1 सितंबर 24 को स्कूल विद्यार्थियों, पुलिस यातायात, एनसीसी कैंडेट्स द्वारा पैदल रैली प्रातः 8:30 बजे गांधी चौराहे से प्रारंभ होगी। 2 सितंबर को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा विभागीय रैली प्रातः 8 बजे प्रारंभ, 2 सितंबर को जिले के शासकीय और अशासकीय विद्यालय/ महाविद्यालय में अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता की शपथ दिलाई जाएगी। 3, 4 एवं 5 सितंबर को महाविद्यालय में यातायात से संबंधित विषयों पर वाद-विवाद एवं व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे।

================

जिले में अब तक 700.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 30 अगस्‍त 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 700.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 0 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 0 मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 1.4 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।

विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 524.0 मि.मी., सीतामऊ में 747.8 मि.मी. सुवासरा में 801.0 मि.मी., गरोठ में 695.3 मि.मी., भानपुरा में 662.0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 581.0 मि.मी., धुधंड़का में 668.0 मि.मी., शामगढ़ में 1032.8 मि.मी., संजीत में 567.0 मि.मी., कयामपुर में 662.6 मि.मी. एवं भावगढ़ में 762.7 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1304.43 फीट है।

=============

विधायक श्री डंग ने  सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन

सुवासरा से रुणीजा तक निर्मित हो रहे सड़क निर्माण कार्य का पूर्व मंत्री एवं क्षेत्र के विधायक श्री हरदीपसिंह डंग ने अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

और कहां की सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को निरंतर बनाए रखने के लिए सड़क निर्माण कार्यों की दिशा में हमने लगातार प्रयास किए हैं।

===========

सोयाबीन के भाव कम होने पर आक्रोशित है किसान

किसानों को शीघ्र ही राहत दिलाये सरकार-बबलूसिंह राजपूत

शामगढ़ – हाल ही में सोयाबीन की फसल को लेकर किसानों में बेहद आक्रोश है से और कई जगह किसान अपने स्तर पर आंदोलन और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं पहले 50 – 45 रुपए बिकने वाली सोयाबीन 35 ₹38 किलो के हिसाब से बिक रही है भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल उपाध्यक्ष जो कि खुद भी किसान है उन्होंने इस कम कीमत की सोयाबीन पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए अपनी सरकार को कोसा है बबलू सिंह का कहना है कि किसान अपनी फसल उगाते समय कई चुनौतियों का सामना करता है ठंड , गर्मी , बारिश की परवाह ना करते हुए दिन रात देश का पेट भरने के लिए मेहनत करता है , लेकिन वही चंद उद्योगपति व बड़े व्यापारियों के षड्यंत्र या मिलीभगत से किसानों पर संकट आ गया है अचानक से सोयाबीन के दाम घटने से छोटे -बड़े किसानों को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में सरकार को चाहिए की वो किसान भाइयों की इस संकट को ध्यान रखते हुए इस घटती कीमतों पर कदम उठाने की महती आवश्यकता है , वर्ना मजबूरन किसानों सड़क पर आकर धरना प्रदर्शन करना पड़ जायेगा और कहीं जगह इस घटती कीमत को लेकर किसान भाइयों आक्रोश होकर धरना प्रदर्शन व ज्ञापन देकर अपना गुस्सा जहिर भी कर चुके है अतः सरकार किसानों फ़ौरन राहत दिलाने काम करें ।

‘=================

पत्रकारों के खिलाफ हो रही झूठी कार्रवाई पर शख्त – सीजेआई सुको

नई दिल्ली। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने फिर पुलिस प्रशासन को धर फटकारा एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि सीजेआई की बेंच जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मानवाधिकार आयोग की याचिका पर सुनवाई करते हुए शख्त टिप्पणी की है कि अब पुलिस ने किसी पत्रकार के सूत्र को लेकर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई तो निजता नीति के तहत उस थाने के जांच अधिकारी सहित टी आई पर भी माननीय न्यायालय द्वारा कार्यवाही की जाएगी क्यो की बदले की आग में ना जाने कितने पत्रकारों की जिंदगियां तबाह की जा रही है फुट डालो शासन करो की नीति का काम करने से बाज नही आ रही है पुलिसिया कार्रवाई लोगो को लड़ाना चाहते हैं कानून में रहकर उसकी रक्षा करने के बजाय उसकी तौहीनी क्यो कर रहे हैं?

============

व्यापारी से 40 लाख लूटने वाले मामले में आरोपी को 5 साल की सजा और 10 हजार का अर्थदंड

मंदसौर।पिपलियामंडी में पिछले साल लहसुन व्यापारी से हुई 40 की सनसनीखेज लूट वाले मामले में एक आरोपी को सीजीएम न्यायालय मंदसौर द्वारा दो धाराओं में अलग अलग सजा सुनाई है। हालांकि सजा एक साथ चलेगी। जिसमें अधिकतम सजा 5 साल का सश्रम कारावास व 10 हजार का अर्थ दंड है।जानकारी के अनुसार पिछले साल पुलिस चौकी पिपलियामंडी क्षेत्र में लहसुन व्यापारी से हुई 40 लाख रुपए की सनसनीखेज लूट वाले मामले में आरोपी अरबाज़ को सीजेएम न्यायालय मंदसौर द्वारा दोषसिद्ध करार देते हुए 5 साल का सश्रम करवास व आर्म्स एक्ट में 2 वर्ष का सश्रम कारावास सुनाया गया है।उक्त मामले में विवेचना तात्कालिक चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक बोरासी द्वारा की गई थी एवं कोर्ट में मामले का संचालन शासकीय अधिवक्ता बिहारी सिंह द्वारा किया गया था। गुरुवार को माननीय सीजीएम न्यायालय द्वारा आरोपी अरबाज़ को लूट के अपराध में 5 वर्ष का सश्रम कारावास व आयुध अधिनियम के तहत 2 वर्ष का सश्रम कारावास सुनाया है।

=========

लोकायुक्त दल पंहुचा नगर निगम….. ले गया कई फ़ाइल… सड़क निर्माण को लेकर हुई थी शिकायत..

रतलाम / नगर निगम एक बार फिर लोकायुक्त की कार्रवाई के घेरे मे आया है. इस बार शहर मे नगर निगम द्वारा बनवाई गई सड़को की गुणवता को लेकर हुई शिकायत को लेकर घेरे मे आया है. लोकायुक्त दल ने आज नगर निगम मे आकर सड़को के निर्माण संबधी फाइलो को खंगला और कुछ कागजात अपने साथ ले गए. लोकायुक्त दल के नगर निगम पहुंचने से हड़कंप मच गया..

=========

 मंदसौर टेलर एसोसिएशन का 26वां स्थापना दिवस व मिलन समारोह 1 सितम्बर को

मन्दसौर। मंदसौर टेलर एसोसिएशन का 26वां स्थापना दिवस एवं मिलन समारोह 1 सितम्बर, रविवार को प्रातः 11 बजे से निवेध्यम गार्डन रिसोर्ट, कुमावत धर्मशाला के पास रामटेकरी रोड़ मंदसौर पर आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक श्री विपिन जैन होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश गेहलोत करेंगे। तथा समिति संस्थापक रामचंद्र कुरारिया, संरक्षक हाजी नाहरू खा मेव, परामर्श दाता नीलमचंद भावसार, नरेंद्र मकवाना का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश गेहलोत ने बताया कि संस्था की स्थापना 1 सितम्बर 1999 को की गई थी। तब से एसोसिऐशन संस्था से जुड़ें सदस्यों व टेलरों के हित में कार्य कर रही है। 1 सितम्बर को संस्था का 26वां स्थापना आयोजित होगा।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमित चौहान, कोषाध्यक्ष देवेंद्र खत्री, सचिव चंद्रशेखर आसेरी,
सहसचिव मो. अयाज अंसारी, संगठन मंत्री हुकमचंद पंवार, मिडिया प्रभारी रुपेश परमार ने एसोसिएशन के जुड़े सभी सदस्यों से कार्यक्रम में उपस्थित होेने की अपील की है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी रुपेश बी. एम. परमार ने दी।
============

टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई

मन्दसौर। टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल पानपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया।

टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल के खेल शिक्षक सादिक शेख ने बताया कि विद्यालय में चारों हाऊस (लड़के एवं बालिकाओं) के मध्य कबड्डी प्रतियोगिता (2024) आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि खेल युवा कल्याण विभाग खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा एवं महाविद्यालय खेल विभाग के राजू कुमार सिंह रहे। इस दौरान टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर जस्टिन सर, प्राचार्य जोसेफ सर, एडमिन जॉनसन सर, अशोक संकेश एवं नसरीन मैडम उपस्थित भी थे।
टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर जस्टिन सर ने विद्यार्थियों को खेलों में अनुशासन का महत्व बताते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें बताया कि भविष्य में विद्यालय प्रबंधन बास्केटबॉल एवं फुटबॉल मैदान, टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन कोर्ट विकसित करने की योजना बना रहा है। महाविद्यालय खेल विभाग मंदसौर के राजू कुमार सर ने विद्यार्थियों को खेल संबंधी टिप्स दिए तथा भविष्य में सभी खेलों में भाग लेने की बात कहकर प्रेरित किया।
खेल युवा कल्याण विभाग मंदसौर के खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा ने विद्यार्थियों से कहा कि एक पुरानी कहावत है ‘‘खेलोगे कुदोगे तो बिगड़ जाओगे’’ इसे भूल जाओ। अब विद्यार्थी खेलों में अपना करियर बना सकते हैं, तथा अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
कक्षा 11वीं की छात्रा अर्पिता संकेश ने मेजर ध्यानचंद पर अंग्रेजी में भाषण दिया तथा बताया कि हम राष्ट्रीय खेल दिवस क्यों मनाते हैं। मैडम निशि आचार्य ने इस दिवस पर एंकरिंग की। विद्यार्थियों को शपथ दिलाई तथा खेल दिवस का संचालन किया। शिक्षण स्टाफ हेमा मैडम, महिमा मैडम, काजल मैडम, सुषमा मेम, लक्ष्मी नारायण सर, अक्षय सर, वैभव सर, रमन सर, मनोहर सर, पुष्कर सर, हेम सर तथा गैर शिक्षण स्टाफ ने खेल प्रतियोगिता का प्रबंधन करने में मदद की तथा खेल दिवस को सफल बनाया। आभार सादिक शेख ने माना।
==========
मालवा महासंघ को सर्व समाज के लिए बनाए उपयोगी.
राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर का हुआ विमोचन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

मंदसौर। अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ को सर्व समाज के लिए उपयोगी बनाए। परमात्मा  के आशीर्वाद से जैन समाज समृद्धशाली समाज हैं। अब हमें गरीब एवं असहाय वर्ग के लिए कार्य करना है। संगठन के माध्यम से जन-जन की सेवा का संकल्प ले और इसे जमीन स्तर तक पहुंचाए।
उक्त बात गुरूवार को मंदसौर शहर में आयोजित मालवा महासंघ की बैठक को संबोधित करते हुए संगठन प्रमुख अभय चोपड़ा ने कही। महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संतोष मेहता ने कहा कि समाज में कई प्रकार बुराईयां उत्पन्न हो रही हैं इन्हें सुधारने के लिए हम सभी का संगठित होकर कार्य करना होगा।
महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र जैन पत्रकार ने जयपुर अधिवेशन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि अधिवेशन में जिन मुद्दों पर आप चर्चा करना चाहते हैं। उसके बारे में अपने सुझाव संगठन को भेजे। महासंघ अब राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो चुका हैं। अब हमें जमीनी स्तर पर कार्य कर नगर एवं ग्राम स्तर की इकाइयों का गठन करना हैं। ताकि समाज के निचले स्तर के व्यक्ति को आत्मनिर्भर बना सके। बैठक के दौरान जयपुर में 29 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ के नवीन
पदाधिकारियों  का गठन भी हुआ जिसमें  , जिला संयोजक उत्सव डॉ अरविन्द जैन  सीतामऊ,   नगर संयोजक  राकेश  जैन  (ऍम पी एग्रो)  जिनालय एवं विहार धाम प्रकोष्ठ के संयोजक  वीरेंद्र  भंडारी सहसंयोजक प्रवीण संघवी,,  विहार सेवा वेयावच्च प्रकोष्ठ .प्रदीप जैन धारियाखेड़ी वाला, चिकित्सा एवं सेवा प्रकोष्ठ आर सी जैन  यूनियन बैंक वाला, सहधार्मिक एवं अनुकंपा दान प्रकोष्ठ श्री अभय  रंगवाला, शिक्षा व्यवस्था प्रमुख  श्री पंकज जैन रंगोली साड़ी, गोसेवा  एवं जीवदया दिनेश जैन 500 क्वार्टर, प्रचार प्रसार प्रकोष्ठ कपिल सुराणा, विवाह विच्छेद एवं आपद प्रकोष्ठ हिम्मत डांगी, नगर सहसंयोजक  अर्पित  डोसी बनाये गये।
बैठक का संचालन राष्ट्रीय संगठन मंत्री और  मध्यप्रदेश के सहसंयोजक सुनील जैन  बालावत ने किया। आभार महासंघ मंदसौर नगर संयोजक राकेश जैन ने माना।
इस अवसर पर महासचिव राजेंद्र करणपुरिया, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष बाबुलाल आंचलिया, संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल देषलहरा,   कमल कोठारी  दिलीप डांगी,  धर्मचंद जैन  अभय पोखरना पारस मेहता  हिम्मत डांगी, विरेंद्र भंडारी, पंकज  जैन रंगोलीसाड़ी  प्रदीप जैन धरियाखेड़ी वाला , प्रवीण संघवी, आर सी जैन  यूनियन बैंक आदि  उस्थित थे ,   यह जानकारी  सुनील जैन बालावत द्वारा  दी गयी ।

===========
सात दिवस में राशि जमा कराये, अन्यथा कार्यवाही होगी
मदसौर- मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीरकुमार सिंह ने प्रेस व्यक्तव्य में बताया कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार सड़क पटरी (रैहडी) पर व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों से दैनिक वसुली के स्थान पर अर्द्ध वार्षिक (छ माह) वसुली अप्रेल 2024 से की जा रही है। जिन व्यवसायियों द्वारा अर्द्ध वार्षिक शुल्क जमा नहीं कराया है वह सात दिवस के अंदर नगरपालिका के वसूली कर्मचारियों को शुल्क जमा कराकर अपने कार्ड बनवायें। उक्त अवधि के पश्चात जिन सडक पटरी व्यवसायियों के पास कार्ड नहीं होने की स्थिति में निकाय के द्वारा नियमानुसार बेदखल करने की कार्यवाही की जायेगी ।
अतः समय पूर्व निकाय के कर्मचारियों को राशि जमा कराकर कार्ड बनवाये ।
——————————

स्वास्तिक के जाप में सहभागिता, प्रभावना का हुआ वितरण
मन्दसौर। स्थानकवासी जैन समाज में चातुर्मास के अंतर्गत विविध धार्मिक गतिविधियों का आयोजन हो रहा है। श्री जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन नईआबादी शास्त्री कॉलोनी में विराजित प.पू. जैन साध्वी श्री रमणीक कुवरजी म.सा. व साध्वी श्री चंदनाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा व निश्रा में प्रति गुरूवार विभिन्न जाप का आयोजन किया जा रहा है। कल इसके अंतर्गत प्रातः 9 से 10 बजे तक साध्वीजी की पावन निश्रा में स्वास्तिक के जाप का आयोजन किया गया। इस जाप में बड़ी संख्या में महिलाओं ने चुनरी की साड़ी पहनकर स्वात्सिक के आकार में बैठकर जाप किया। पुरूषों ने श्वेत वस्त्र पहनकर जाप में सहभागिता की। जाप के उपरांत कनकमल चौरड़िया जावरा वाले परिवार के द्वारा प्रभावना  वितरित की गई तथा लक्की ड्रा में चयनित हुए धर्मालुजनों को आकर्षक गिफ्ट प्रदान किये गये। जाप के उपरांत साध्वीजी ने इस जाप की महत्ता से भी अवगत कराया।
————
महापर्व पर्युषण तप, संयम और क्षमा का पर्व
मंदसौर। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नईआबादी महामंत्री मनोहर नाहटा ने बताया कि पर्युषण पर्व जैन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है। इस महान आध्यात्मिक पर्व का मुख्य ध्येय, आत्मसाधना, आत्म जागृति और आत्मशुद्धि है। श्वेताम्बर जैन परम्परा में यह आठ दिवसीय होता है। 1 सितम्बर 2024 रविवार से प्रारंभ होकर यह 8 सितम्बर 2024 रविवार को समाप्त होताह ै। कृष्ण पक्ष में शुरू होकर शुक्ल पक्ष में सम्पन्नता अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने की प्रेरणा देती है। स्थानकवासी परम्परा में प्राय दोपहर में कल्प सूत्र का वाचन धर्मस्थल पर किया जाता है। तथा अंतिम दिन संवत्सरी उपवास और विधि विधान से विधिवत प्रतिक्रमण आत्म आलोचना के साथ संवत्सरी पर उपवास करते है एवं सावत्सिक प्रतिक्रमण में मिच्छामी दुक्कड़म बोलकर स्वयं के दोषों की आलोचना की जाती है। मानव मात्र व जीव मात्र से क्षमायाचना की जाती है। पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व को हम सभी तप, संयम और क्षमा पर्व के रूप में मनाये।
————–
मनुष्य भव में अच्छे संस्कार लाओ- योगरूचि विजयजी
मन्दसौर। मनुष्य भव में हम जो संस्कार प्राप्त करते है वे अगले भव में भी साथ देते है। यदि हम इस भव में उत्तम संस्कार लेंगे तो अगले भव में यदि मनुष्य भव मिला तो विधा ज्ञान में वे संस्कार पुनः उपयोगी होंगे, यदि उत्तम संस्कारों को प्राप्त करने की बजाय नीच कर्म में संलग्न हो गये तो आपका यह भव तो बिगड़ेा ही अगला भव भी खराब हो जायेगा। इसलिये जीवन में उत्तम संस्कार प्राप्त करो।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत पन्यास प्रवर श्री योगरूचिविजयजी म.सा. ने कहे। आपने शुक्रवार को आराधना भवन नईआबादी में आयेाजित धर्मसभा में कहा कि जिस प्रकार अगस्त माह 1942 में महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो, क्वीट इंडिया का संदेश दिया था उसी प्रकार इस अगस्त माह में हमें आत्मा की शुद्धि और पापकर्म से दूर रहने का संकल्प लेना चाहिये। आपने कहा कि हमारी आत्मा पवित्र बनी रहे इसमें ज्ञान, दर्शन, चरित्र हो इसके लिये हमें अपने मन को मलिन होने से बचाना है। आपने कहा कि जीवन में यदि हम काम, क्रोध, लोभ को महत्व देंगे और उसी के पीछे भागेंगे तो यह भव तो हमारा बिगड़ा ही है अगला भव भी बिगड़ जायेगा तथा अगले भव में क्रोध के कारण सर्प, काम(वासना) के कारण श्वान (कुत्ता) का भव प्राप्त होगा और उस भव में भी इन्हीं के पीछे भागना पड़ेगा इसलिये जीवन में अच्छे संस्कारों को सिखो और काम, क्रोध, लोभ का त्याग करो।

========
अ.भा. साहित्य परिषद की रिमझिम काव्य गोष्ठी सम्पन्न
‘‘नफरत पे भारी एक नजर प्यार की, सौ सुनार की एक लोहार की’’
रक्तवीर हिमांशु यजुर्वेदी का किया सम्मान, ब्रजेश जोशी का मनाया जन्मदिन

मन्दसौर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद मंदसौर इकाई एवं जनपरिषद मंदसौर ने संयुक्त रूप से रिमझिम काव्य गोष्ठी, सम्मान समारोह एवं जन्मदिवस कार्यक्रम का आयोजन श्री नरेन्द्रसिंह सिपानी की अध्यक्षता, डॉ. घनश्याम बटवाल, डॉ. के.एल. राठौर, डॉ. स्वप्नील ओझा, डॉ. उर्मिलासिंह तोमर, डॉ. निशा महाराणा, राजेश रघुवंशी, मोहनलाल रिछावरा, विकास भण्डारी, वेद मिश्रा, प्रदीप शर्मा, संजय भारती, लाल बहादुर श्रीवास्तव, राजाराम तंवर, अजीजुल्लाह खान, नरेन्द्र त्रिवेदी, पुष्पेन्द्र भावसार, अजय डांगी, नंदकिशोर राठौर, चंदा डांगी, रानी राठौर, दिलीप सेठिया, विनोद मांदलिया, सचिन पारीख, पूरनमल कुकड़ा, नरेन्द्र शर्मा के विशेष आतिथ्य में किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ चन्द्रकलासिंह की सरस्वती वंदना से हुआ। उपस्थित सभी साथियों ने प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी का पुष्पमालाएं पहनाकर जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रदान की। साथ ही नौ राज्यों में 18 बार रक्तदान करने वाले रक्तवीर हिमांशु यजुर्वेदी का भी सम्मान पुष्प मालाओं से किया गया। डॉ. उर्मिला तौमर ने पौधा भेंटकर वृक्षारोपण एवं डॉ. निशा महाराणा ने पौधे का पूजन कर प्रकृति पूजन का महत्व प्रतिपादित किया तो श्रीमती चंदा डांगी ने हाथ से बनी कपड़े की थैली भेंटकर पर्यावरण को पॉलिथीन से बचाने की अपील की।
इस अवसर पर डॉ. बटवाल ने कहा कि श्री ब्रजेश जोशी ने पत्रकारिता में नये आयामों को छूआ। अपनी विशेष कार्यप्रणाली से तो हिमांशु यजुर्वेदी ने समाज में रक्तदान की आवश्यकता को महसूस कराते हुए 18 बार रक्तदान कर रक्तवीर पुरस्कार प्राप्त किये।
श्री जोशी ने कहा कि जीवन में ऐसा कुछ किया जाये जिसमें सबका हित समाहित हो। इसलिये अपने कार्य को जुनून बनाये। विकृतियों से न घबराकर अच्छी प्रवृत्तियों से बढ़ाए।
श्री सिपानी ने कहा कि नगर की पहचान के आईकॉन है ब्रजेश जोशी और हिमांशु यजुर्वेदी। अजय डांगी ने कहा कि नगर में मेडी पाईंट दवाईयों के साथ जन्मदिवस, सम्मान समारोह, गीत संगीत से तनाव मुक्ति का केन्द्र बनता जा रहा है।
इस अवसर पर रिमझिम काव्य गोष्ठी का शुभारंभ मनासा के आशु कवि  भेरू सुनार ने मनासा को बालकवि बैरागी की साहित्य धरा बताते हुए कविता ‘‘यहां हवाएं भी कविता में बहती है, चिड़िया भी कविता में चहचहाती है’’ सुनाई। दोहा सम्राट पंकज शर्मा पिपल्या ने ‘‘धनाक्षरी, असुर पनप रहे  भारत भूमि पर करो जरा गौर’ सुनाई। मुकेश निडर पिपल्या ने ‘‘अवताज महल की बात पुरानी हो गई, जनता अयोध्या की दीवानी हो गई’’, बालकृष्ण लोहार ने ‘‘नफरत पे भारी एक नजर प्यार की, सौ सुनार की एक लोहार की’’ सुनाई। सुनील माली ने ‘‘सबका मंगल हो’’ गीत सुनाया। वेद मिश्रा ने ‘‘किसी को हो न सका  उसके कद का अंदाजा वो आसमां है पर’’, निशा महाराणा ने ‘‘जिन्दगी से एक दिन मुलाकात हो गई’’, आरती तिवारी ने ‘‘बनाया ये धर धीरे धीरे, खुले मेरे ख्वाबों मे पर धीरे-धीरे’’, पूजा शर्मा ने ‘‘फूलों से बीछी जमी मिले, महलों सा घर मिले’’, नंदकिशोर राठौर ने ‘‘या है मालवा की माटी, अठे छाछ पीवे खारी’’ मालवी गीत, विजय अग्निहोत्री ने ‘‘दिल की तम्मा है, साथ हम निभायेंगे’’ गीत, नरेन्द्र राणावत ने गीत ‘‘उमड़ घुमड़ आयो रे भादवा’’, सुरेन्द्र शर्मा पहलवान ने ‘‘कुदरत का करिश्मा तो देखो’’ जीवन कुमावत ने ‘‘नवयुवकों का’’ गीत सुनाया। कार्यक्रम में स्वाती रिछावरा, राजकुमार अग्रवाल, भरत लखवानी  ने गीत एवं भजन प्रस्तुत कर माहौल सुरमयी कर दिया। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र भावसार ने किया व आभार नरेन्द्र त्रिवेदी ने  माना।
नंदकिशोर राठौर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}