प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के साथ शिक्षा के नये सत्र 2025 -26 का शुभारंभ हुआ

प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के साथ शिक्षा के नये सत्र 2025 -26 का शुभारंभ हुआ
राहुल वेद-
खेजड़िया- शिक्षा के नये सत्र 2025- 26 को लेकर स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम हाई स्कूल खेजड़िया मे आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में माँ सरस्वती की तस्वीर पर मार्ल्यापण कर कार्यक्रम की किया गया। इसके साथ ही नवीन सत्र 2025-26 प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्र- छात्राओ का नई कक्षा में सभी शिक्षकगण द्वारा प्रवेश दिलवाया गया शिक्षक नंदलाल पाटीदार , इकबाल हुसैन मंसूरी, बालाराम पाटीदार,मुकेश चौहान,श्री मति दीपिका राठौर,श्री मति लक्ष्मी कुंवर जादौन,श्री मति अनिता हरगौड़,अतिथि शिक्षक कमल पांडे ,मुख्य अतिथि उपसरपंच जितेंद्र सिंह राठौर ,समाजसेवी राहुल वेद आदि सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे और छात्राओं को किताबे भी वितरित की गई अगली कक्षा मैं अच्छे अंकों से पास हो विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की गई ।