
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
पिपलोदा तहसील के गांव जडवासा में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया
ढोढर। शासन के अनुसार मंगलवार को नवीन शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ अवसर पर शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय जडवासा में प्रवेश उत्सव के तहत बच्चों को तिलक लगाकर पुष्प हार से स्वागत करके पाठ्य पुस्तके वितरित की गई और सभी को मिठाई खिलाकर बच्चों का अभिनंदन किया गया इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि पुष्कर लाल कुमावत साहब, एसएमसी अध्यक्ष प्रकाश आंजना, प्रधान अध्यापक महोदय ओमप्रकाश आंजना साहब, श्री निरंजन जोशी शंकर लाल मालवीय साहब एवं अतिथि शिक्षक श्री राहुल कुमावत साहब उपस्थित रहे !