शासकीय कन्या उ.मा.वि.पिपलिया स्टेशन में प्रवेशोत्सव मनाया गया

शासकीय कन्या उ.मा.वि.पिपलिया स्टेशन में प्रवेशोत्सव मनाया गया
पिपलिया – मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा प्रवेशोत्सव का शुभारंभ किया गया। इसी के तहत नगर पिपलिया के विद्यालय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपलिया स्टेशन में नवीन सत्र 2025- 26 का प्रवेशोत्सव छात्राओ को फूलमाला व तिलक लगाकर मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री भारतसिंह सोनगरा पार्षद श्री मुकेश निडर तथा विशेष अतिथि पार्षद महोदया श्रीमती विष्णुबाला कराडा द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं ने सरस्वती वंदना का स्व-स्वर गायन किया। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत प्राचार्य श्री उमाशंकर पांडेय, श्री रघुनंदन श्रीमाल ,श्रीमती युक्ति फरक्या ,श्री घनश्याम पाटीदार ,श्रीमती निशा पाटीदार ,श्रीमती सीमा घटिया ,श्रीमती निधि जोशी, श्री कन्हैयालाल पाटीदार, श्री कुणाल लवाणी,खुशबू रायमलानी ,श्रीमती रचना धनोतिया ,श्री महेंद्र राठौर ,श्री जगदीश मेघवाल, श्री सतीश दोहरा, श्री जितेंद्र रतनावत ,श्रीमती वर्षा वेद,श्रीमती सोनू माली, श्रीमती सपना पाटीदार ,श्रीमती देवकन्याबाई, श्रीमती आनंद कुंवर राठौर,लक्ष्मीबाई तथा श्री राकेश शर्मा आदि ने किया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री उमाशंकर पांडेय द्वारा वर्ष भर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया तथा प्रारंभ हुए सत्र के लिए अपना संकल्प प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा नव प्रवेशित बालिकाओं को निशुल्क पुस्तकें प्रदान की गई। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। संचालन श्री दशरथ सिंह चंद्रावत तथा आभार श्री मोहन परमार ने माना।