राजेश कुमार यादव बने गोरखपुर जिला सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष

राजेश कुमार यादव बने गोरखपुर जिला सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष
गोरखपुर उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक बाबा तामेश्वरनाथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में संरक्षक हनुमान प्रसाद भारती और जगदम्बा प्रसाद चतुर्वेदी की उपस्थिति में जनपद के सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई और संगठन को मजबूत व क्रियाशील बनाने पर जोर दिया गया।चर्चा के उपरांत सभी उपस्थित शिक्षकों ने सर्वसम्मति से राजेश कुमार यादव को जिला अध्यक्ष के पद के लिए चुना। पूर्व में संयोजक की भूमिका निभा रहे राजेश कुमार यादव ने अध्यक्ष बनने के बाद सभी वरिष्ठ शिक्षकों और संगठन के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैं अपने दायित्वों को पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सत्यनिष्ठा के साथ निभाऊंगा। शिक्षकों और छात्रों के हित मेरे लिए सर्वोपरि रहेंगे।”अपने संबोधन में उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वर्तमान समय में आचार्य चाणक्य की तरह सोच और कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि देश का लोककल्याण संभव हो सके। उनके इस संकल्प को शिक्षक समुदाय ने सराहा और संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।