चौकी साताखेडी की आपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत कार्यवाही- उनि शुभम व्यास की टीम द्वारा 12 घंटे में अपहर्ता को किया दस्तयाब

चौकी साताखेडी की आपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत कार्यवाही- उनि शुभम व्यास की टीम द्वारा 12 घंटे में अपहर्ता को किया दस्तयाब
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिग बालक बालिकाओ के संबंध मे आपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील व अअपु सीतामऊ दिनेश प्रजापति के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ मोहन मालवीय द्वारा गठित टीम प्रभारी उनि शुभम व्यास द्वारा ग्राम दलावदा से 12 घंटे पूर्व अपह्रत बालिका सोनू (परिवर्तित नाम) उम्र 17 साल को दस्तयाब कर परिजन के सुपुर्द किया गया।
29.03.25 को सूचनाकर्ता ने अपने नाबालिग पुत्री सोनू (परिवर्तित नाम) उम्र 17 साल के घर से खेत पर जाने के लिए कहकर जाने के बाद वापिस घर नही आने पर रिपोर्ट थाने पर की जिस पर से थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 202/25 धारा 137(2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान अपहर्ता तथा आरोपी की तलाश में गठित विशेष टीम द्वारा लोकेशन के आधार पर भिन्न भिन्न स्थानों पर दबिश दी गई बाद प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर अनुसंधान करते हुऐ उनि शुभम व्यास तथा टीम द्वारा कार्यवाही करते हुऐ विश्वसनीय मुखबीर तंत्र के आधार पर अपहर्ता को नीमच से बरामद कर सफलता प्राप्त की ।
उक्त सराहनीय कार्य मे निरी.मोहन मालवीय,उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेडी, प्रआर योगेश यादव,आर. पप्पूलाल, आर. नितेश, सैनिक बहादुरसिंह, सैनिक राजेन्द्रसिंह का विशेष योगदान रहा ।