नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 02 जुलाई 2024

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 02 जुलाई 2024

 

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 12 सितंबर को

नीमच 1 जुलाई 2024, मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रि-
स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए फोटो युक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का
कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मतदाता सूची एक जनवरी 2024 की संदर्भ तारीख के
आधार पर बनाई जाएगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 12 सितंबर 2024 को होगा।
सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग श्री अभिषेक सिंह ने बताया है कि रजिस्ट्रीकरण, सहायक
रजिस्ट्रीकरण और मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति और उनका प्रशिक्षण 2 जुलाई 2024 तक किया
जाएगा। मतदान केंद्रों का युक्ति-युक्तिकरण का प्रस्ताव तैयार कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी
को 4 जुलाई तक दिया जाएगा। फोटो युक्त प्रारूप मतदाता सूची का विहित स्थानों पर
सार्वजनिक प्रकाशन 19 जुलाई को किया जाएगा। प्रारूप मतदाता सूची पर दावे आपत्ति 19
जुलाई से 2 अगस्त तक लिए जाएंगे। प्राप्त दावे-आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 9
अगस्त है। फोटो युक्त अंतिम मतदाता सूची का विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 12
सितंबर 2024 को किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया नियमानुसार निर्धारित समय में पूरी करने के
निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए गए हैं।

===========]

देश व प्रदेश ने चिकित्‍सा क्षेत्र में काफी प्रगति की है-श्री जैन

डॉक्‍टर दिवस पर कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने दी जिले के सभी चिकित्‍सकों को बधाई
नीमच 1 जुलाई 2024, देश व प्रदेश में चिकित्‍सा क्षेत्र एवं स्‍वास्‍थ सेवाओं में काफी तरक्‍की हुई
है। कोविड काल में देश ने चिकित्‍सा क्षेत्र की बेहतरी को सभी ने देखा है, महसूस किया है। जिले के
चिकित्‍सक अपने कार्यो के साथ ही सामाजिक सरोकार के कार्यो में भी बढचढ कर सहयोग कर रहे
है। भविष्‍य में भी हमसब मिलकर चिकित्‍सा सेवाओं के लिए समर्पित रहे। आई.एम.ए.जनसेवा के
कार्यो में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। यह बात कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने डाक्‍टर्स डे पर
आई.एम.ए.नीमच व्‍दारा आयोजित कार्यक्रम में चिकित्‍सकों को सम्‍बोधित करते हुए कही।
इस मौके पर एस.पी.श्री अंकित जायसवाल, एडीएम डॉ.ममता खेडे, मुख्‍य‍ चिकित्‍सा अधिकारी
डॉ.दिनेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ.महेन्‍द्र पाटिल, आई.एम.ए.के डा.मनीष चमडिया व आई.एम.ए.के
सभी पदाधिकारी, चिकित्‍सकगण उपस्थित थे।
एस.पी.श्री अंकित जायसवाल ने सभी चिकित्‍सकों को डाक्‍टर्स डे पर बधाई देते हुए कहा, कि देश
में नये कानून लागू हो रहे है। यह नये कानून न्‍याय की अवधारणा पर आधारित है। नये कानून के
प्रति सभी जागरूक रहे। एसपी ने पुलिस की ओर से हर सम्‍भव सहयोग का विश्‍वास भी
आई.एम.ए. पदाधिकारियों को दिलाया और कहा कि हमसब मिलकर जिलेवासियों की बेहतरी के लिए
कार्य करें। एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डॉ.दीपक सिंहल, डॉ.अंजू जोशी, सी.ए.एशोसिएशन के अध्‍यक्ष ने
भी अपने विचार व्‍यक्‍त किए। कार्यक्रम की शुरूआत डॉ.मनीषा चमडिया एवं आई.एम.ए. प्रेयर
डॉ.अंजू जोशी व्‍दारा आई.एम.ए.का ध्‍वज फहराने के साथ हुई।
प्रारंभ में डॉ.मनीष चमडिया, डॉ.अंकित वधवा, डॉ.संगीता भारती, डॉ.आर.पी.माहेश्‍वरी, डॉ.मुकेश
पाटीदार, डॉ.अनूप मंगल सहित चिकित्‍कगणों, आई.एम.ए.पदाधिकारियों ने अति‍थियों का स्‍वागत
किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.विपुल गर्ग एवं स्‍वप्लिन वाधवा ने किया तथा अंत में डॉ.मनीष
चमडिया ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया।

आई.एम.ए.ने 51 हजार का फर्नीचर दिया

आई.एम.ए.नीमच ईकाई व्‍दारा मिशन बैंचमार्क के तहत शासकीय स्‍कूल सिंगोली के लिए 51
हजार रूपये का फर्नीचर भी प्रदान किया गया। आई.एम.ए. सचिव डॉ.मनीष चमडिया ने आई.एम.ए.
व्‍दारा विगत एक पखवाडे के दौरान आयोजित विभिन्‍न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि
आए.एम.ए.अध्‍यक्ष डॉ.अशोक जैन के मार्गदर्शन में विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किए गए है। 21
जून को योगा दिवस पर योगाभ्‍यास किया गया। 22 जून को फोर्टिस हास्‍पीटल जयपुर के
चिकित्‍सकों के साथ कार्डियोलॉजी और आर्थोपेडिक्‍स पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। 23
जून को पल्‍स पोलियों टीकाकरण में सहयोग किया गया। 28 जून को चिकित्‍सकों और सीए
एशोसिएशन का फ्रेंडली क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। 29 जून को डॉ.विपुल गर्ग व्‍दारा
नि:शुल्‍क चिकित्‍सा शिविर आयोजित किया गया है। इस मौके पर आई.एम.ए.भवन में पौधारोपण
भी किया गया।

=======================

बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं तहत कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

नीमच 1 जुलाई 2024, लिंग परीक्षण करवाना कानूनी अपराध है, ऐसा करने वालों के लिए सजा का
प्रावधान है। यह अपराध करने पर 10 हजार रूपये का अर्थदण्‍ड एवं तीन वर्ष के कारावास तक की
सजा हो सकती है। यह जानकारी वन स्‍टॉप सेंटर सखी की लिगल केसवर्कर सुश्री नुशरत खान एवं
सोशल केसवर्कर सुश्री पूजा मिश्रा ने परियोजना नीमच ग्रामीण की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं
शा.बा.उ.मा.विद्यालय नीमच के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित किशोरी बालिकाओं और
महिलाओं को दी। बेटी बचाओं, बेटी बढ़ाओं कार्यक्रम अंतर्गत जिले की विभिन्‍न आंगनवाडी केंद्रों पर
पर्यवेक्षक, परियोजना अधिकारी, वन स्‍टॉप सेंटर प्रशासक ने पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्‍ट के बारे में
महिलाओं और किशोरी बालिकाओं से जानकारी देकर जागरूक किया।

===========

कलेक्टोरेट में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन म.प्र.गॉन एवं वन्‍दे मातरम का गायन हुआ

नीमच 1 जुलाई 2024, जिला कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन एवं वंदेमातरम के
गायन से कार्यो की शुरूआत हुई। राष्ट्रगॉन एवं वन्‍देमातरम का गायन कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन,
सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसपी श्री अंकित जायसवाल, की उपस्थिति में हुआ।
इस मौके पर संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रीति संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना,
श्रीमती रश्मि श्रीवास्‍तव एवं कलेक्‍ट्रेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने
सामुहिक रूप से राष्‍ट्रगॉन एवं वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्‍चात शासकीय
कार्यो की शुरूआत की गई। कलेक्‍टोरेट, राजस्‍व, भू-अभिलेख, श्रम, आदिम जाति कल्‍याण,
आबकारी, खनिज, शिक्षा, कोषालय, पुलिस विभाग,जनसम्‍पर्क, शहरी विकास अभिकरण सहित
विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

===================
कलेक्‍टर श्री जैन ने बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार से 12 अधिकारी-कर्मचारी को किया सम्‍मानित

नीमच 1 जुलाई 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्‍साहित करने के‍
लिए बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार के तहत माह जून-2024 में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने
वाले विभिन्‍न विभागों के 12 अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार से
सम्‍मानित किया।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं एसपी श्री अंकित जायसवाल ने कलेक्‍टोरेट में आयोजित कार्यक्रम
में 12 अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्‍कार वितरित किए गए।
समारोह में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, श्री सुदीप डोरिया सिटी मिशन मैनेजर श्री गोपाल
परमार सहायक ग्रेड -3,श्री अजय सिंह पवांर,श्री हिरेन्‍द्र सिंह राठौड, श्री देवप्रकाश ग्रेड-2,श्री
हुकुमचन्‍द कुमावात जिला प्रबंधक आजीविका मिशन, श्री प्रकाश पालिया सहायक प्रबंधक
आजीविका मिशन जिला पंचायत नीमच,श्री राजेन्‍द्र कुमार चौहान, प्रबंधक आजीविका मिशन ,श्रीमती
सीमा तिवारी प्रा.शि.एकीकृत शा.मा.वि.बमोरा,श्रीमती सावित्रि बाई भृत्‍य मत्‍स्‍योंद्योग नीमच,श्री
के.एल.सूर्यवंशी सीएमओं रामपुरा को सम्‍मानित किया गया।
इस मौके पर संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती प्रीति संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती रश्मि
श्रीवास्‍तव, सुश्री किरण आजना, ,श्री चन्‍द्रसिंह धार्वे, सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

============’

जनपद मनासा की सेल्‍फी पाईंट पुस्तिका का विमोचन

नीमच 1 जुलाई 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने कलेक्‍टोरेट में आयोजित समारोह में सोमवार
को जनपद पंचायत मनासा व्‍दारा तैयार करवाई गई ग्राम पंचायतों में सेल्‍फी पाईंट पर आधारित
पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस मौके पर एसपी श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ
श्री गुरूप्रसाद, जनपद सीईओ श्री अरविंद डामोर भी उपस्थित थे।

==============

कलेक्‍टर एवं एस.पी.ने बंद नयागांव परिवहन जॉच चौकी का किया निरीक्षण– दिए आवश्‍यक निर्देश

बंद जांच चौकी पर आने जाने वाले मार्ग को तत्‍काल बंद करवाएं

नीमच 1 जुलाई 2024, म.प्र.शासन व्‍दारा प्रदेश की अंर्तराज्‍यीय सीमाओं पर संचालित परिवहन
जांच चौकियों का संचालन एक जुलाई से बंद कर दिया गया है। इसी के तहत नीमच जिले में
राजस्‍थान सीमा पर स्थित नयागांव परिवहन जांच चौकी को भी बंद कर दिया गया है। कलेक्‍टर
श्री दिनेश जैन एवं एसपी श्री अंकित जायसवाल ने सोमवार को सुबह अधिकारियों के साथ बंद
परिवहन जांच चौकी नयागांव का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। कलेक्‍टर एवं एसपी ने
निर्देश दिए कि बंद परिवहन जांच चौकी के आसपास कोई भी प्रायवेट व्‍यक्ति उपस्थित ना रहे।
यदि कोई प्रायवेट व्‍यक्ति उपस्थित पाया जाता है, तो उसको तत्‍काल हटाये।
कलेक्‍टर ने निर्देश दिए] कि एक-एक पुलिस एवं राजस्‍व अधिकारी को बंद परिवहन जांच
चौकी पर तैनात करे और यह सुनिश्चित करें, कि वाहनों का बगैर रोक टोक के आवागमन सुनिश्चित
हो। निरीक्षणके दौरान परिवहन जांच चौकी पूर्णत: बंद पाई गई।
कलेक्‍टर एवं एसपी ने परिवहन जांच चौकी तक आने जाने वाले मार्ग को अवरूद्ध करने के
लिए मुख्‍य मार्ग पर नाली खोद कर जांच चौकी की तरफ आने और जाने वाले मार्ग को पूरी तरह
से तत्‍काल बंद करवाने के निर्देश दिए। साथ ही बडे़-बडे़ अक्षरों में फ्लेक्‍स बनाकर ‘’नयागांव
परिवहन जांच चौकी बंद है’’ ऐसे फ्लेक्‍स मुख्‍य मार्ग पर बंद जॉच चौकी के दोनो ओर मुख्‍य
मार्गो पर लगवाने के भी निर्देश दिए।
कलेक्‍टर एवं एसपी ने आरटीओ से चर्चा कर नये स्‍टाफ की उपलब्‍धता, होमगार्ड की आमद
एवं रोड सेफ्टी एण्‍ड इन्‍फोर्समेंट चेकिंग पाईंट की व्‍यवस्‍था की जानकारी भी ली। कलेक्‍टर श्री
जैन एवं एसपी श्री जायसवाल ने आरटीओ को निर्देश दिए कि नवीन रोड सेफ्टी एण्‍ड इन्‍फोर्समेंट
चेकिंग पाईंट व्‍यवस्‍था से आमजनों और वाहन चालकों को कोई असुविधा ना हो, इसका विशेष
ध्‍यान रखें। इस मौके पर एडीएम डॉ.राजेश शाह, एसडीओपी सुश्री नीलेश्‍वरी डाबर, आरटीओ श्री
नंदलाल गामड, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।
============
विमुक्‍त, घुम्‍मकड़ अर्द्धघुम्‍मड़ जाति विकास अभिकरण के अध्‍यक्ष आज बांगरेडखेडा आऐंगे
नीमच 1 जुलाई 2024, म.प्र.राज्‍य विमुक्‍त घुम्‍मकड एवं अर्द्ध घुम्‍मकड जाति विकास
अभिकरण के अध्‍यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) आज 2 जुलाई 2024 को खरगोन से प्रस्‍थान कर
दोपहर 2 बजे नीमच जिले की मनासा तहसील के गांव बांगरेडखेडा में आयोजित समुदाय के
कार्यक्रम में शामिल होंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। वे 3 जुलाई को बांगरेडखेडा से प्रात: 10 बजे
मनासा, रामपुरा गांधीनगर, भानपुरा गरोड होते हुए मेलखेडा के लिए प्रस्‍थान करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}