पार्षद श्रीमती पोरवाल व दिवान के अथक प्रयास से इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 व 9 में लगी हाई मार्क्स लाईटें

पार्षद श्रीमती पोरवाल व दिवान के अथक
प्रयास से इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 व 9 में लगी हाई मार्क्स लाईटें
नीमच – इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 के अंतर्गत गणेश मेडिकल से दीनदयाल वाटिका के मध्य डिवाइडर पर हाई मार्क्स लाइट लगाने का काम आज प्रारंभ किया गया है जिससे क्षेत्र की जनता में अपार हर्ष है श्रीमती पोरवाल ने बताया कि लंबे समय से इस डिवाइडर पर लाइट की मांग की जा रही थी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री महेंद्र वशिष्ठ द्वारा संज्ञान में लेकर डिवाइडर पर पोल निर्माण कर तत्काल लाइट लगाने के निर्देश दिए जो आज पूरे होने जा रहे हैं क्षेत्र में स्टील लाइट लगने से वार्ड वासी बड़े पसंद है सभी भूरी भूरी प्रशंसा क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल की कर रहे हैं ।
श्रीमती पोरवाल पार्षद निर्वाचित होने के बाद लगातार क्षेत्र में विकास के कार्य कर रही है ।
आज इंदिरा नगर में पार्षद श्रीमती सुमित्रा पोरवाल हरगोविंद दीवान पार्षद और पुर्व पार्षद महेश जी पाटीदार पूर्व पार्षद मुकेश पोरवाल की उपस्थिति में स्टील लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया ।
साथी आम जनता की जन समस्याओं को लेकर परिषद की बैठक में अपनी आवाज को बुलंद करती रहती है जिसका परिणाम है कि विगत दिनों बैठक में 1 अप्रैल 2025 से न्यू इंदिरा नगर वासियों को जल काल के नाम पर ₹50 दिए जाएंगे जबकि पूर्व में नगर पालिका परिषद ₹200 प्रति नल कनेक्शन पर वसूल कर रही थी जिसकी लड़ाई लंबे समय तक पार्षद श्रीमती पोरवाल द्वारा लड़ी गई ।
श्रीमती पोरवाल ने बताया कि गणेश मेडिकल से लेकर दीनदयाल वाटिका तक सुंदर सड़क का निर्माण होने जा रहा है ।
शीघ्र ही इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 में न्यू इंदिरा नगर गार्डन में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी इसका प्रस्ताव पूर्व में मंजूर है फाइल निकालकर इस पर उचित कार्रवाई कराई जाएगी