पालसोडा मे स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ,छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तक के वितरित

पालसोडा मे स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ,छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तक के वितरित
पालसोडा -नीमच ब्लाक शिक्षा केंद्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पालसोड़ा के एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ के बीच स्कूल चले हम अभियान के तहत आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम 2025 – 26 में ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण ‘गुड्डू’जाट ,जनपद प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद जाटव,के अतिथि एवं विद्यालय प्राचार्य शांतिलाल व्यास की उपस्थिति में विद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता निभाई ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए शिक्षक प्रीतम साहू ने बताया कि नव प्रवेश छात्र-छात्राओं को माला पहनकर सम्मानित किया गया ।
आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक और काफिया वितरित की गई ।विद्यालय के प्राचार्य शांतिलाल व्यास द्वारा विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए पर्याप्त सुविधाओं की उपलब्धता बताते हुए शाला में योग्य प्रशिक्षित शिक्षकों की उपलब्धता व्यवस्था सहित खेलकूद कंप्यूटर लाइब्रेरी प्रयोगशाला आदि की विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की शासन की ओर से निशुल्क की गई व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया गया तथा इसका लाभ लेने हेतु बच्चों को प्रेरणा दिलाई गई ।इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण ‘गुड्डू’ जाट एवं जनपद प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद जाटव ने शासकीय शालाओं में शासन की ओर से निशुल्क यूनिफॉर्म पुस्तक के साइकिल आदि की व्यवस्था उपलब्ध होने प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा अध्यापन की व्यवस्था होने से निजी स्कूलों में भारी भरकम फीस के आर्थिक बोझ से बचने हेतु शासकीय शालाओं में अधिक से अधिक बच्चों को प्रवेश लेने हेतु बच्चों का मार्ग प्रशस्त किया ।एवं छात्र-छात्राओं को साल भर अच्छी पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया ।सत्यनारायण बैरागी एवं ज्योति शर्मा ने छात्र /छात्रों को अनुशासन एवं शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रीतम साहू ने किया । कार्यक्रम के पश्चात छात्र-छात्राओं के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया