नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय आह्वान पर सम्पूर्ण भारत में यूपीएस के खिलाफ काला दिवस मनाया, सौंपा ज्ञापन

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय आह्वान पर सम्पूर्ण भारत में यूपीएस के खिलाफ काला दिवस मनाया, सौंपा ज्ञापन
पंकज बैरागी रिपोर्टर
सुवासरा 01अप्रैल 2025 / सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में काला दिवस मनाया जाकर शाम 4 बजे ज्ञापन सौंपा गया-परमानंद डेहरिया प्रांताध्यक्ष श्री विजय कुमार “बंधु” राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व एवं नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय आह्वान पर सम्पूर्ण भारत में यूपीएस के खिलाफ काला दिवस मनाया जाकर प्रधानमंत्री महोदय एवं मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना कर ग्रेज्युटी प्रदान करें एवं पुरानी पेंशन बहाल करें का ज्ञापन तहसील स्तर पर तहसीलदार विकासखंड स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी एवं जिला स्तर पर कलेक्टर के माध्यम से सौंपा गया।
ज्ञातव्य होवे कि केन्द्र सरकार ने 24 जनवरी 2025 को यूपीएस स्कीम लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर 1 अप्रैल 2025 को केन्द्रीय शिक्षक, कर्मचारी,अधिकारी को लागू करने जा रही है,जिसका मेमोरेंडम पीएफआरडीए ने जारी किया है।
नेशनल पेंशन स्कीम से अधिक ख़राब स्कीम (यूपीएस) युनिफाईड पेंशन स्कीम हैं, जिसमें अनेकों खामियां जिसका विरोध भारत के सभी विभागों के एनपीए धारी शिक्षक,कर्मचारी, अधिकारी ने भारत के राज पत्र में प्रकाशन दिनांक 24 अप्रैल 2025 से कर रहें है,भारत के आर्थिक विशेषज्ञों ने इस स्कीम को भारत सरकार एवं शिक्षक, कर्मचारी,अधिकारी के लिए अहितकारी बताया है,सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनेकों डिबेट हुईं हैं।
इस स्कीम में कर्मचारी की जमा राशि सरकार हड़पना चाहतीं हैं, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर सेवानिवृत्ति आयु पूर्ण करने पर पेंशन स्कीम लागू होगा,यह स्कीम भी शेयर मार्केट अधारित है निवेश की जा रही राशि की कोई गारंटी नहीं,हाल में ही शेयर मार्केट से कर्मचारियों को लाखों का घाटा हुआ है नाममात्र की ग्रेज्युटी व अवकाश नगदी कारण राशि कर्मचारी मिलेगी,,सभी विभागों के शिक्षक, कर्मचारी,अधिकारी से अपील है,अपने कर्तव्य स्थल पर काली पट्टी बांध कर ड्यूटी करी,स्वयं की शैल्पी लेकर माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार को टेंग कर सोशल मीडिया में शैयर करा तथा 01अप्रैल2025 को 4.30 बजे से 5:30 बजे तक, सभी शिक्षक,कर्मचारी, अधिकारी बहुत बड़ी संख्या में एकत्रित होकर तहसील विकासखंड जिला मुख्यालय में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया।
परमानंद डेहरिया राष्ट्रीय सचिव प्रांताध्यक्ष उपाध्यक्ष समस्त महासचिव एवं समस्त कार्यकारिणी एवं सदस्य गण समस्त जिला अध्यक्ष जिला संयोजक जिला महासचिव ब्लॉक अध्यक्ष एवं संपूर्ण ब्लाक कार्यकारिणी एवं समस्त पेंशन विहीन अधिकारी कर्मचारी नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्यप्रदेश उपस्थित रहें।