
हजरत गैब शाह बाबा के आस्ताने मुबारक पर तीन दिवसीय उर्स का आगाज
डग(संजय)-पुरानी कचहरी स्थित दो बुर्जी के बीच स्थित गेब शाह बाबा के आस्ताने मुबारक पर तीन दिवसीय 56 वा उर्स मेले के साथ शुरू ,सोमवार 31 मार्च को कुरान खानी ईशा नमाज के बाद गुलशन तैबा मिलाद पार्टी द्वारा उम्दा नात शरीफ व हाफिज कारी मोहम्मद मुमताज अहमद बरकानी आगर मालवा द्वारा तकरीर भी की गई, 1अप्रैल को असर नमाज बाद मोहल्ला मेहंदीपुरा से चादर शरीफ पगड़ी बंद कव्वाल सरफराज अहमद साबरी जलालाबाद जलालाबाद कलाम पड़ते हुए होली थड़ा,गणेश चौक होते हुए आस्ताने मुबारक पहुंचकर चादर शरीफ पेश की गई
उर्स कमेटी सदर आशिक अली ने बताया 1 अप्रैल को सरफराज अनवर साबरी , 2 अप्रैल को रईस मिया साबरी, 3 को चांद कादरी दिल्ली अपने कलाम पेश करेंगे मेले में कई अकीदत मंद व जायरीन आएंगे इसको लेकर कमेटी द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है वही उर्स कमेटी के पूर्व सदर मुस्तकीम खान ने बताया कि उर्स के दौरान हिन्दू मुस्लिम सभी भाई चारे के साथ कव्वाली का लुफ्त उठाते हैं यही हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय है