जीवन दिवस पर वृक्षारोपण कर विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

जीवन दिवस पर वृक्षारोपण कर विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
गोरखपुर जंगल कौड़िया स्थित परम ज्योति इंटर कॉलेज, रसूलपुर चकिया में 1 अप्रैल को ‘जीवन दिवस’ के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।प्रबंध निदेशक रवि प्रताप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण और जैव विविधता की रक्षा के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।छात्रा शिवांगी ने पौधों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि पेड़-पौधे हमें फूल, फल, ऑक्सीजन और जड़ी-बूटियाँ प्रदान करते हैं, जो हमारे जीवन के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।वहीं, छात्र आदर्श सिंह ने सुझाव दिया कि हर व्यक्ति को अपने घर या स्कूल परिसर में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने हर एक लगाओ एक पेड़ और वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैं जैसे नारों से उत्साहपूर्ण माहौल बनाया।इस अवसर पर दीनबंधु सिंह, पलटू राम, विष्णु, किरन, रीना, मोनिका, कविता और नीलम सहित कई शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन पर प्रबंध निदेशक रवि प्रताप सिंह ने कहा यह कार्यक्रम पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और हरित भविष्य की दिशा में एक सार्थक पहल साबित होगा।इस तरह के आयोजन समाज में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करेंगे।