ईदगाह में हजारों लोगों ने एक साथ नमाज में उठाए हाथ, देश में अमन शांति सुकून के लिए मांगी दुआ
ईदगाह में हजारों लोगों ने एक साथ नमाज में उठाए हाथ, देश में अमन शांति सुकून के लिए मांगी दुआ
प्रदेश में अव्वल आने वाले 10-12 के छात्र छात्राओं को मिलेगी ₹ 1 लाख की प्रोत्साहन राशी
शामगढ:- सोमवार को मुस्लिम समाजजनों द्वारा हर्ष उल्लास के साथ ईद उल फितर का त्यौहार मनाया गया और एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी गई। सोमवार सुबह 8:30 बजे नूरी जामा मस्जिद व आलमगढ़ मस्जिद से जुलूस की शक्ल में मुस्लिम समाजजन गांधीनगर स्थित ईदगाह कब्रिस्तान पहुंचे और वहां पर इमाम साहब द्वारा ईद उल फितर की नमाज पढ़ाई गई जिसमें हजारों की संख्या में समाजजनों द्वारा एक साथ सजदे में सर झुकाए और देश में अमन चैन सुकून के लिए हाथ उठाकर दुआ मांगी गई। मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हाजी शकील मंसूरी द्वारा समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने की अनूठी पहल की शुरुआत करते हुए घोषणा की गई कि जो भी 10वीं 12वीं के छात्र प्रदेश की मेरिट लिस्ट में आते हैं उन्हें एक-एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि उनके द्वारा दी जाएगी। संभाग स्तर पर मेरिट में आने पर ₹50000 इसी तरह जिला स्तर पर मेरिट में आने पर ₹25000 व तहसील स्तर पर मेरिट में आने पर ₹10000 की प्रोत्साहन राशि छात्र-छात्राओं को देने की घोषणा कि गयीं।।