
ताल नगर में ईद खुशनुमा और परंपरागत तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाई गई
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
ईद का चांद दिखाई दिया जाने पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने आज ताल नगर में ईद की नमाज सौहार्दपूर्ण माहौल में अदा की ओर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। भाईचारे का संदेश भी दिया।
सोमवार को शहर काजी हाफिज मोहम्मद जावेद साहब के निवास स्थान पर प्रातः 8-30 बजे ताल एवं आस पास के मुस्लिम समाजन एकत्र होकर काजी साहब को घोड़ी पर बैठाकर शहनाईयों के साथ बहुत ही खुशनुमा माहौल में ईदगाह पर लाया गया, जहां पर आपने बड़ी संख्या में ताल नगर एवं आस पास के ग्रामीण क्षैत्रो से ईद की विशेष नमाज अदा करने आने वालो को नमाज पढ़ाई ।
सामुहिक नमाज के बाद सभी ने एक दुसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। शहर काजी का स्वागत सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार द्वारा नगर परिषद की और से काजी साहब को साफा बांध कर पुष्प मालाऐं पहनाकर स्वागत सम्मान किया जिसमें पार्षदगण दिनेश माली,गोवर्धन पोरवाल,पार्षद पवन मोदी , जल शाखा प्रभारी समसुद्दीन आदि ने भी स्वागत किया।इसी प्रकार पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल शुक्ला द्वारा भी काजी साहब का स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद पार्षद प्रतिनिधी हाजी शेरू खॉ मेव,एवं सामाजिक कार्यकर्ता आजाद खॉ मेव ने भी सभी को ईद की मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर कस्बा पटवारी भरत राठौर,रंगलाल शर्मा ,आदि भी विशेष रूप से मोजुद रहे। नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार द्वारा हाजी सत्तार खां मेव को भी ईद के इस पाक मौके पर मुबारकबाद दी।
ईद शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो इसको लेकर थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान एवं राजस्व विभाग के तहसीलदार कुलभूषण शर्मा अपने सहयोगियों के साथ मुस्तैद रहे जो प्रशंसनीय हैं।