मंदसौर जिलासीतामऊ

स्वयंसेवकों ने आत्मीय अभिवादन के साथ मिश्री, नीम कि प्रसाद वितरण कर मनाया नववर्ष

सीतामऊ बस स्टैंड पर किया प्याऊ का शुभारंभ

सीतामऊ। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा आद्य सरसंघचालक डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार के जन्मदिन एवं सनातन हिंदू नव वर्ष क्षेत्र प्रतिपदा के अवसर पर नगर के आराध्य देवी मोदी माताजी मंदिर प्रांगण में आद्य सरसंघचालक एवं भगवा ध्वज को प्रणाम कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्री सुरेश सोलंकी अधिवक्ता ने अपने बौद्धिक उद्बोधन में कहा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक सेवक संघ वर्ष भर में पांच उत्सव मानता है जिसमें एक उत्सव चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को आद्य सरसंघचालक डॉक्टर केशवराव बलराम जी हेडगेवार का जन्मदिन एवं नव वर्ष प्रतिपदा है। हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र के महीने से होती है. हर वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर हिंदू नववर्ष मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन सृष्टि की रचना भी हुई थी। इसी दिन भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक भी हुआ था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाता आया है। साल में एकमात्र ये ऐसा दिन होता है जब स्वयंसेवक संघ के संस्थापक को आद्य सरसंघचालक प्रणाम करते हैं।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अधिकृत तौर पर 6 उत्सवों को मनाता है। इनमें वर्ष प्रतिपदा साल का पहला उत्सव है जो चैत्र शुक्ल एकम को मनाया जाता है।इसके अलावा हिंदू साम्राज्य दिवस गुरु पूर्णिमा, रक्षाबंधन, विजयदशमी और मकर सक्रांति संघ की ओर से मनाया जाने वाले उत्सव है। संघ विचारकों के अनुसार आदिकाल से हिंदू समाज इन त्योहारों को मनाता आ रहा है। संघ ने इन्हें मनाना इसलिए शुरू किया। ताकि इन त्योहारों के जरिए लोग अपने महापुरुषों और समाज के प्रति जागरूक होकर राष्ट्रीयता की भावना हो आत्मसात करें। श्री सोलंकी ने  सभी स्वयंसेवकों से आह्वान करते हुए कहा कि भारत परम वैभव पर पहुंचे और विश्व गुरु बने इसके लिए संघ के पांच प्रकल्प सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण, स्वदेशी आधारित व्यवस्था का आग्रह और नागरिक कर्तव्य का पालन व्यवस्था हमें अधिक से करना और करवाना है।
बोद्धिक उद्बोधन के पश्चात भगवा ध्वज को प्रणाम कर एवं प्रार्थना के पश्चात सभी उपस्थित स्वयंसेवकों ने नीम मिश्री कि प्रसाद ग्रहण कि तथा एक दूसरे को नववर्ष कि मंगलमय कामना के साथ बधाई दी। तत्पश्चात सीतामऊ नगर वासियों को नववर्ष कि बधाई देने नगर के गणपति चौक, महावीर चौक आजाद चौक सदर बाजार, राजवाड़ा चौक, भृगु ऋषि द्वार नपं परशुराम मार्ग होते हुए महाराणा प्रताप चौराहा, से प्रसाद वितरण कर आत्मिय बधाई देते हुए बस स्टैंड पहुंचे जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प सेवा भारती द्वारा संचालित पेयजल प्याऊ का शुभारंभ किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}