मौसम अलर्ट, 16,17,18 को एक बार फिर गरज चमक के साथ बरसेंगे बादल

**********************
हमने पिछले मेसेज में अनुमान लगाया था की 6,7,8 की बारिश के बाद 15,16,17 में भी बारिश होगी तो ठीक वैसा ही होने वाला है, लेकिन आश्चर्य वाली बात यह है कि इस समय इस सीजन में पहली बार ऐसा देखने को मिलेगा की कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक पूरे भारत में एक साथ बादल दिखेंगे ओर एक तिहाई भारत में बारिश देखने को मिलेगी ।
चलिए जानते है ऐसा क्यों होगा-
आप सभी जानते है की इस समय कोई मजबूत सिस्टम सक्रिय नहीं है परंतु एक निम्न हवाओ का क्षेत्र एमपी ओर गुजरात ओर दूसरा छत्तीसगढ़ के ऊपर बनेगा जिसके कारण एक अरब सागर से तो दूसरा सिस्टम बंगाल की खाड़ी में से हवाओ को अपनी ओर आकर्षित करेगा जिसके कारण दोनो बड़े सागर की हवाएं आपस में टकराएगी ओर गरजने वाले बादल बनेंगे और बारिश होगी।
चलिए जानते है कहा कब ओर कितनी बारिश होगी
आपने देखा ही होगा की आज भी कुछ स्थानों पर शाम होते होते बादल देखने को मिले थे लेकिन अभी एसी कोई खास बारिश जैसी स्थिति नहीं हैं लेकिन 14,15 को एमपी के इंदौर खंडवा ,देवास आदि जिलों के कुछ एक दो स्थानों पर बारिश देखने को मिलेगी परन्तु 16,17,18 को लगभग सभी जिला जैसे नीमच, मंदसौर,रतलाम,उज्जैन,धार, खरगोन,इंदौर,खंडवा हरदा, देवास राजगढ़ आदि सभी जीलो तेज हवाओ के साथ कई जगहों पर जोरदार बारिश देखने को मिलेगी और जब इन सिस्टमो से एमपी से लेकर दक्षिण भारत तक बारिश होगी तभी 17 या 18 को एक मजबूत wd उत्तर भारत को प्रभावित करेगा जिसके कारण एक साथ एक तिहाई भारत में एक साथ बारिश देखने को मिलेगी, लेकिन बारिश के साथ ओला वृष्टि होगी यह कहना बिलकुल भी उचित नहीं होगा यह तो समय ही बताएगा ।
सभी किसान मित्र अपना कृषि कार्य अपने विवेक से जितना भी समेट सकते हे समेट ले।