पीपा क्षत्रिय समाजजनों द्वारा कोटेश्वर महादेव कि पूजा अर्चना अभिषेक कर मुख्य मंदिर के गुमंज पर चढ़ाई ध्वजा

पीपा क्षत्रिय समाजजनों द्वारा कोटेश्वर महादेव कि पूजा अर्चना अभिषेक कर मुख्य मंदिर के गुमंज पर चढ़ाई ध्वजा
सीतामऊ।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 23 मार्च चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष एवं भगवान देवाधिदेव महादेव के प्राचीन दार्शनिक चमत्कारिक स्थल कोड़ियाझर कोटेश्वर महादेव के दरबार में लगने वाले भाव में लेकर शुभारंभ पीपा क्षत्रिय समाजजनों द्वारा पूजा अर्चना अभिषेक कर मुख्य मंदिर के गुमंज पर ध्वजा चढ़ाई गई तथा देवाधिदेव महादेव से क्षेत्र वासियों के कुशल मंगल की कामना की।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ श्री गोपाल चावड़ा श्री अशोक चावड़ा श्री ओम चावड़ा श्री मुकेश सोलंकी श्री राजेश चावड़ा पार्षद श्री मांगीलाल चावड़ा श्री मनोज चावड़ा श्री आशीष चावड़ा श्री प्रयागराज चावड़ा श्री सुनील परमार श्री महेश चावड़ा श्री भूपेंद्र चावड़ा श्री कुश चावड़ा श्री कपिल चावड़ा श्री योगेश चावड़ा श्री मंगल चावड़ा श्री राहुल पंवार आदि श्री पीपा क्षत्रिय समाज सहित गणमान्य जन उपस्थित रहें।
श्री पीपा क्षत्रिय समाज के श्री राजेश चावड़ा एवं श्री सुनील परमार ने बताया कि बाबा भोलेनाथ कोटेश्वर कि ध्वजा चढ़ाने और दर्शन आशीर्वाद की बहुत पुरानी रियासत काल से चली आ रही सामाजिक परंपरा है। जो समाज के लिए ऐतिहासिक विरासत है। बाबा भोलेनाथ सृष्टि के अधिष्ठाता तथा देवाधिदेव है देवाधिदेव महादेव के शरण में आने वाले सभी भक्तों के दुख दूर हो जाते हैं।