नेहरू युवा केंद्र मंदसौर द्वारा विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का होगा आयोजन

नेहरू युवा केंद्र मंदसौर द्वारा विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का होगा आयोजन
मन्दसौर। नेहरू युवा केंद्र मंदसौर एवं जिला युवा कल्याण एंव खेल विभाग के सहयोग द्वारा विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 31 जनवरी को आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम बूढ़ा ब्लॉक मल्हारगढ़, 4 फरवरी को पैरामाउंट स्कूल मंदसौर रोड विकासखण्ड सीतामऊ एवं 3 फरवरी को अटल बिहारी वाजपेयी खेल मैदान दलौदा विकासखण्ड मंदसौर में आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 5 फरवरी,को किया जाएगा। जिसमें 15 से 29 आयु के युवा जो मंदसौर जिले के सम्बंधित विकास खण्ड के निवासी हो वह प्रतिभागिता कर सकेंगे। सामूहिक प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के लिए रस्सा कस्सी एवं महिला वर्ग के लिए खो-खो प्रतियोगिता रहेगी। एकल प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग हेतु दौड़ एवं गोला फेक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने वाले विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को शिल्ड एवं प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
अधिक जानकारी हेतु कार्यालय नेहरू युवा केंद्र मंदसौर अथवा आनंद फुलोद मो. 6263541928, मुकेश भटेवरा मो. 9981795075, अभिषेक सेठिया मो. 9407062045, संजय चौहान मो. 9893336117, नीलेश कुशवाहा मो. 6264216337, गोपाल धनगर मो. 9669180577 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रतियोगिता में अंतिम निर्णय निर्णायकों का रहेगा।