पोलीटेक्निक महाविद्यालय मंदसौर में योग एवं मेडिटेशन ध्यान कार्यक्रम का आयोजन हुआ

पोलीटेक्निक महाविद्यालय मंदसौर में योग एवं मेडिटेशन ध्यान कार्यक्रम का आयोजन हुआ
मंदसौर।शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य शिवशंकर शर्मा द्वारा बताया गया कि कार्यालय आयुक्त तकनीकी शिक्षा भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय मंदसौर में विद्युत इनीशेटिव एवं हेल्थ क्लब के तत्वाधान में सहज योग ध्यान केन्द्र, गीताभवन, मन्दसौर से श्री महेश हनुमंत एवं श्री नरेन्द्र दख के मार्गदर्शन में योग एवं मेडिटेशन से संबंधित ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
संस्था के समस्त विद्यार्थी एवं स्टाफ द्वारा योग कार्यक्रम में भाग लिया गया। प्रशिक्षकों द्वारा योग के विभिन्न चरण समझाते हुए बताया कि आत्मा का परमात्मा से योग करने का सरल व सहज उपाय सहज योग है। आज के व्यस्तम जीवन में शारिरीक एवं मानसिक संतुलन प्राप्त करना अतिआवश्यक है। संस्था प्राचार्य एवं विद्युत इनीशेटिव एवं हेल्थ क्लब नोडल अधिकारी डॉ. डी. के. शर्मा द्वारा सहज योग करने के पश्चात अपनी विशेष अनुभूति को साझा किया गया तथा संस्था के अतिथि व्याख्याता डॉ. हैदर हुसैन द्वारा नियमित रूप से योग करने के लाभ बताकर छात्रों को योग हेतु प्रोत्साहित किया गया।