खिमला में डीबीएल कंपनी मे कार्य करने वाले एक ओर मजदूर की मौत
नीमच
डॉ. बबलु चौधरी
डीबीएल कंपनी द्वारा ग्राम पंचायत खिमला में सौर ऊर्जा से पानी, बिजली और नलजल योजना में लगातार 5 वर्षो से कई काम युद्ध स्तर से चल रहे है तब से कई हादसे होते मौत पर बड़े बड़े दावे की जा रहे है परंतु मजदूरों के लिए पर्याप्त सुरक्षा आज तक नही रही जिस कारण एक और एक मजदूर को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी आज ब्रेकर पर काम करने वाला रोज की तरह काम कर रहा था मिली जानकारी के अनुसार खुदाई कार्य में काम करने वाले पहले भी कई लोगो के साथ ऐसी घटाए घटी डीबीएल कंपनी में काम करने वाला तुलसीराम पिता भगतराम रावत( मीणा ) उम्र 30 निवासी बेसला ब्रेकर का काम करता था जो दोपहर की छुट्टी में बाहर नहीं आया जिससे वहा काम कने वाले साथी उसको देखने गए तो वहा ब्रेकर मशीन अलग पड़ी थी और तुलसीराम अलग पड़ा था अन्य मजदूर साथियों द्वारा उसके परिजन और पुलिस को सूचना दी गई जिसको अचानक दोपहर के लंच के बाद रामपुरा शासकीय अस्पताल लाया गया तो डाक्टर पाटीदार ने मृत घोषित किया मृत्यु का किन कारणों से हुई इसकी कोई स्पष्ट पुष्टि खबर लिखने तक नहीं हुई बताया जा रहा है की जो लोग गांव से आए उनका कहना था की मौत का कारण करंट लगने से बताया परंतु जब तक पीएम नही होता तब तक कोई स्पष्ट नहीं बताया जा सकता
*इनका कहना*
अधिकारी तौर पर डीबीएल कंपनी के सुपरवाइजर कमलेश मीणा द्वारा बताया गया की लंच बाद जब उसके साथियों ने देखा तो वह अचेत स्थिति में पाया गया जिसको लेकर अस्पताल लाया गया मौत किस कारण से हुई इसकी कोई जांनकारी नहीं है