मंदसौरमंदसौर जिला
प्री वेडिंग प्रथा का राजपूत समाज में चलन नहीं

दिन में हो शादी और दिखावे से दूर रहने जैसे अनेक प्रस्ताव पास किये जिला राजपूत समाज के होली मिलन समारोह में
मंदसौर, प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी जिला राजपूत समाज संगठन के तत्वावधान में वार्षिक साधारण सभा एवं होली मिलन समारोह में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में प्री वेडिंग प्रथा राजपूत समाज की परंपरा नही है शादी में होने वाले अतिरिक्त खर्च एवं दिखावे से दूर रहने जैसे अनेक प्रस्ताव पास करते हुए समाज जनों ने दिन में शादी करने की बात पर जोर दिया। प्री वेडिंग प्रथा का बहिष्कार करने का भी प्रस्ताव पास किया गया तथा बारात में सीमित संख्या में जाने तथा दिन में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न करने जैसे अनेक प्रस्ताव पास किए गए इस अवसर पर समाज के संरक्षक पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने सामाजिक एकता से आगे बढ़ने पर जोर देते हुए कहा कि वही समाज आगे बढ़कर प्रगति करता है जिसमें आपसी सामंजस्य स्थापित हो और मिलजुल कर कार्य करें तथा ऐसे कार्य करें जिसे देखकर समाज के व्यक्ति संगठन पर गर्व महसूस करें ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह काचरिया ने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की समाज में गोल टेबल प्रथा बंद की जाना चाहिए। शादी, ब्याह में दिखावे से दूर रहना चाहिए ताकि समाज का गरीब व्यक्ति भी उनका अनुसरण कर शादी को साधारण तरीके से संपन्न कर अनावश्यक खर्चों से बच सके। समाज के ट्रस्ट सचिव श्री के.के.सिंह भाटी ने ट्रस्ट द्वारा गत वर्ष किए गए कार्यों गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट एवं आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट के सदस्य बनने के लिए 51000 की राशि रखी गई है तथा सांसद विधायक एवं अन्य सामाजिक व्यक्तियों द्वारा प्रदान की गई राशि से शीघ्र ही बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जाएगा तथा पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से धार्मिक अनुष्ठान के पेड़ों को राजपूत बोर्डिंग परिसर में स्थित उपवन में स्थापित किए गए हैं जिनमें पीपल, बिलपत्र ,शमी ,आंकड़ा, पलाश आदि हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाज के संगठन सचिव डॉ प्रीति पाल सिंह राणा ने बताया कि संगठन विस्तार योजना का प्रस्ताव रखा गया है जिसमें प्रत्येक गांव में 25 परिवार होने पर तीन सदस्यों की कमेटी और इससे अधिक होने पर पांच सदस्यों की कमेटी का गठन ग्राम कमेटी के नाम से किया जाएगा एवं प्रत्येक गांव से पांच ₹5000 की राशि एकत्रित की जाएगी जहां समाज के प्रति परिवार से 10 किलो अनाज भी एकत्रित किया जाएगा। जिले में निवासरत सभी परिवारों को सगठन से जोड़कर लक्ष्य 1000 लोगों की प्रतिनिधि सभा बनाना है इस कार्य के लिए प्रत्येक गांव में वर्ष में एक बार सामूहिक भोज रखकर प्रस्ताव पास किए जाएंगे प्रत्येक गांव में यह कार्य नवरात्रि के ठीक बाद शुरू कर दिया जाएगा जहां समाज के काम गांव से लेकर जिला मुख्यालय तक किस प्रकार किया जाए इसके निर्णय ग्राम समिति ग्राम में ही लेगी और आगामी समय में 1000 लोगों की प्रतिनिधि सभा बनाकर संगठन को मजबूत किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के जिला सचिव श्री भूपेंद्र सिंह खेड़ी ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि संगठन का गठन आज से 25 वर्ष पूर्व किया गया था जिसका रजत जयंती समारोह गत माह समाज ने बड़ी धूमधाम से मनाया उन्होंने कहा कि युवा जोड़ो अभियान के तहत गांव में युवाओं को सगठित किया जाएगा उन्हें खेल प्रतियोगिताओं के प्रोत्साहन के लिए योजनाएं बनाई जाएगी उनके शिक्षा से संबंधित मुद्दों पर कोचिंग क्लास एवं प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा उन्हें सहायता प्रदान की जाएगी गांव-गांव में ग्राम कमेटियों व युवा जोड़ो अभियान का प्रभारी जिला संगठन सचिव श्री प्रीति पाल सिंह राणा एवं संयोजक श्री के.के. सिंह भाटी को बनाया गया है उन्होंने कहा कि ग्राम कमेटी में अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ जनों को एवं सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद पर युवाओं को स्थान दिया जाएगा महिला विंग को भी सक्रिय कर समाज में संस्कार और संस्कृति कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जाएगा इस अवसर पर ट्रस्ट कोषाध्यक्ष शिक्षाविद धर्मपाल सिंह देवड़ा ने ट्रस्ट द्वारा गत वर्ष किए गए आय =व्यय का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया और समाज जनों से राजपूत बोर्डिंग निर्माण हेतु अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करने की अपील भी समाज जनों से की। इसी प्रकार संगठन कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह राणा ने संगठन द्वारा वर्ष भर में विभिन्न गतिविधियों में खर्च किए गए राशि काआय=व्यय का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया इस अवसर पर जिले के उपाध्यक्ष श्री दशरथ सिंह चंद्रावत ने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर अनेक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए प्रमुखता से अपने विचार रखते हुए कई प्रस्ताव पास करवाये।इस अवसर पर दहेज विरोधी संगठन प्रमुख श्री महेंद्र सिंह ने भी प्रखरता से अपने विचार रखें महिला विंग की प्रतिनिधि की ओर से श्रीमती दुर्गेश कुँवर भाटी ने तलवार प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महिलाओं को स्वावलंबी एवं निर्भीक बनाने की ओर जोर दिया। समारोह को खनिज अधिकारी श्रीमती भावना सेंगर ने भी संबोधित किया ।इस अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय श्री विष्णु शरण सिंह सिसोदिया की स्मृति में₹5000 की नगद राशि एवं शाल श्रीफल से श्री सज्जन सिंह चौहान मल्हारगढ़ तहसील को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को₹2100 की नगद राशि एवं मोमेंटो प्रदान किए गए यह पुरस्कार समाजसेवी अभयसिंह शक्तावत की ओर से दिया गया। कक्षा 12में प्रथम स्थान महिपाल सिंह 92प्रतिशत द्वितीय स्थान धनराज कुंवर सिसोदिया 90प्रतिशत तृतीय स्थान मानवराज सिंह शक्तावत एवं 10वीं में प्रथम स्थान श्रद्धा कुंवर शक्तावत 85प्रतिशत दूसरा स्थान यशस्विनी चंद्रावत 82प्रतिशत तृतीय स्थान मनीषा सिसोदिया 81प्रतिशत प्राप्त किया lअपूरवा सिसोदिया की स्मृति में डॉक्टर के पी सिंह सिसोदिया द्वारा लड़कियों के लिए (12वीं, 10वीं में)उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर 2100 रुपए के पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए। इस अवसर पर सेना में एवं अन्य विभागों में नई नियुक्तियां प्राप्त होने पर समाजजनों को सम्मानित किया गया तथा सेवानिवृत्ति शासकीय कर्मचारी का सम्मान भी इस अवसर पर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीतिपालसिंह राणा ने किया एवं आभार जिला उपाध्यक्ष श्री रिपुदमन सिंह चंद्रावत ने माना।
इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान सरक्षकगण श्री सुरेंद्र सिंह खेजडिया, श्री भोपाल सिंह धारियाखेड़ी, श्री अजय सिंह चौहान, श्री तेजपाल सिंह धाकड़ी सिंह सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भदोरिया श्रीमती दुर्गेश कुमार भाटी, श्रीमती डोराना श्री संजय सिंह राठौड़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुवासरा मंचासिन थे। आरंभ में अतिथियों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया।इस अवसर पर योगेंद्र सिंह राजा बना, निर्मल सिंह , इंदर सिंह सिसोदिया, ज्ञान सिंह राठौड़, विजयसिंह पुरावत, जितेंद्र सिंह घटावड़ा, नेपाल सिंह राणावत रघुवीर सिंह धाराखेड़ी, गोविंद सिंह पवार लदुना, धन सिंह सिसोदिया दिग्विजय सिंह सिसोदिया, दिलीप सिंह भाटी बिंदुपाल सिंह राठौड़, राजकुमार सिंह देवड़ा, शिवप्रताप सिंह राणावत, हनुमानसिंह डोराना फुनदा सिंह सिसोदिया, संग्राम सिंह कुशवाहा, राजकुमार सिंह देवड़ा, एसपी सिंह मंडी, सुरेश सिंह शेखावत, महेंद्र सिंह दलोदा, वीरेंद्र सिंह राठौड़, अशोक सिंह जादौन, सत्येंद्र सिंह सोंम ओम कुमार सिंह ट्रस्ट एवं संगठन के अनेक पदाधिकारी सहित वरिष्ठ समाजजन एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी। उक्त जानकारी समाज के प्रवक्ता निर्मला सिंह करौली ने दी है।