मंदसौर में शराब दुकानों पर उमड़ रही है भारी भीड़, 31 मार्च को रात को ही धार्मिक नगरी मंदसौर में शराब दुकानों पर लग जाएगा ताला,

भाव में भारी कमी को लेकर दूर—दूर से खरीदार पहुंच रहे है मंदसौर, पेटियों से ले जा रहे है शराब
मंदसौर। मंदसौर शहर उन 17 धार्मिक नगरी में शामिल है, जहां पर 31 मार्च 2025 रात 12 बजे से शराब की दुकानों पर ताला लग जाएगा। मंदसौर शहर में पूर्णत शराबबंदी होने से पहले शराब ठेकेदार ने शराब के स्टॉक को खत्म करने के लिए बंपर आफर दिया है। बीते कई दिनों से यह आफर चल रहा है। अब सिर्फ एक दिन शेष रह गया है। एक शराब की बोतल के भाव में दो—दो शराब की बोतल दी जा रही है। चाहे वह बीयर हो या फिर अन्य अंग्रेजी शराब। मंदसौर शहर में स्थित 11 दुकानों में जमकर भीड उमड रही है। मंदसौर ही नहीं बल्कि दूर—दराज से मौके का फायदा उठाने के लिए लोग उमड रहे है, क्योंकि बाद में वैसे ही एक अप्रैल 2025 से शराब के भावों में 20 प्रतिशत तक की बढोत्तरी होने वाली है, वहीं मंदसौर शहर में तो बिल्कुल शराब प्रतिबंधित हो जाएगी, ऐसे में ब्लैक में या फिर कहीं दूसरी जगह से शराब खरीदने पर ज्यादा कीमत लोगों को चुकाना पडेगी, ऐसी स्थिति को पहले से भांपते हुए साल—साल भर का स्टॉक करने की जुगत में लोग जुट गए है। मालवा—मेवाड में कहीं पर भी इतनी सस्ते दामों में शराब नहीं मिल रही है। बियर की बोतल सिर्फ 100 में तो वहीं अंग्रेजी शराब की बोतले सिर्फ 400 रूपए में मिल रही है। सूत्रों की मानें तो बेगपाइपर की बोतल 400 रूपए में मिल रही है, वहीं इसके भाव 800 रूपए प्रतिबोतल है। आफिसर्स च्वाइस, 8 पीएम बोतल के भाव 400 रूपए कर दिए है, अन्य दिनों में यह बोतल 800 रूपए में मिलती थी। आईबी और एमडी की बोतल 500 रूपए में है वहीं इसके भाव 900 रूपए थे। ग्रिन पार्क की बोतल सिर्फ 400 रूपए में, वहीं इसके भाव में 900 रूपए अन्य दिनों में है। 400 रूपए में मिलने वाली बोतल की पेटी 4800 रूपए में और 500 रूपए में मिलने वाली शराब की बोतल की पेटी 6000 रूपए में मिल रही है। सामान्य दिनों में इनकी पेटी 9600 से 10800 रूपए में मिलती है। विभिन्न प्रकार की बियरें सिफ 100 रूपए में, जबकि 200 से 250 रूपए के भाव में बिकती थी।
मंदसौर में पूर्णत लग जाएगा शराब पर प्रतिबंध, वहीं दूसरी जगह मिलेगी उंचे दामों में शराब— मंदसौर में 31 मार्च रात 12 बजे से शहर की सभी शराब दुकानें बंद हो जाएगी। शराब ठेकेदार को पुराना स्टॉक निकालना जरूरी है, ऐसे में शराब के दामों में भारी कमी कर दी है। 31 मार्च रात करीब 11 बजे तक ही यह आफर है। ऐसे में शराब दुकानों पर लोग पेटियों से शराब ले जा रहे है।