मध्यप्रदेश शिक्षक संघ तहसील सुवासरा द्वारा भारतीय नववर्ष, प्रतिपदा पर्व उत्साह पूर्वक मनाया

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ तहसील शाखा सुवासरा द्वारा भारतीय नववर्ष, प्रतिपदा पर्व उत्साह पूर्वक मनाया
सुवासरा-भारतीय नववर्ष विक्रम संवत्सर 2082, गुड़ीपड़वा, चेटी चंड, व चेत्र नवरात्रि के आरम्भ पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्रेरणा से जिला इकाई के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ तहसील शाखा सुवासरा ने ओल्ड पलासिया स्थित गणपति मंदिर पर बड़े धूमधाम के साथ मनाया । प्रातः 7 बजे गजानन महाराज के पूजन अर्चन आरती के पश्चात ,मार्ग से आने-जाने वाले सभी राहगीरों को चंदन टीका लगाकर कलावा बांध कर,नीम, मिश्री, कालीमिर्च का प्रसाद वितरित किया गया व आम जन को हिंदू नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं स्नेह पूर्वक प्रेषित की गई।साथ ही चुनरी यात्रा का भव्य स्वागत भी किया गया।इस अवसर पर उमेश शिल्पी, सुरेश डपकरा, शैलेंद्र बैरागी,बाबुलाल राठौर, संजय पोरवाल, माणकलाल मांदलिया, विरेन्द्र मीणा, योगेश बचवाना,पी सी पाटीदार, प्रवीण सोनी, जगदीश चंद्र वेद, राजेश कनेल,, प्रोफेसर डॉ बीएस निगवाल, प्रवीण जोशी, राकेश वर्मा, धर्मेंद्र पाटीदार, पुरुषोत्तम व्यास जी, दिनेश गुप्ता, ओमप्रकाश सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
हिंदु नव वर्ष व गुड़ी पड़वा की पूर्व संध्या पर की आकर्षक आतिशबाजी