हिंदु नव वर्ष व गुड़ी पड़वा की पूर्व संध्या पर की आकर्षक आतिशबाजी

चौमहला /झालावाड़ – हिंदु नव वर्ष व गुड़ी पड़वा की पूर्व संध्या पर की आकर्षक आतिशबाजी
संस्कार दर्शन न्यूज़ /रमेश मोदी – हिंदु उत्सव समिति द्वारा हिन्दू नव वर्ष व गुड़ी पड़वा की पूर्व संध्या पर कस्बे के मुख्य चौराहे पर रात्रि 9 बजे आकर्षक आतिशबाजी के नव वर्ष का स्वागत किया गया , आज रविवार को नववर्ष के पावन पर्व पर नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में सत्यनारायण मंदिर से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से गुजरी ,इस दौरान दर्जनों समाज व सामाजिक संगठनों ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ,शोभायात्रा में घोड़े पर छत्रपति शिवाजी ,रानी लक्ष्मीबाई ,का रूप बनाये बालिकाए सवार थी ,दर्जनों मोटर सायकलों पर युवा धर्म पताका थामे साथ साथ चल रहे थे ,शोभायात्रा को लेकर युवा ओ व महिलाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा था ,जो केसरिया वेशभूषा में हाथों में धर्म ध्वजा लेकर नृत्य करती चल रही थी , यह हिन्दू नव वर्ष उत्सव समारोह का विशाल आयोजन सारा माहौल उत्सवी व धर्ममय बना रहा था ,शोभायात्रा में गंगधार ,चौमहला सहित आसपास के गांवों ,कस्बो से हजारों की संख्या में पुरुष व महिलाएं शामिल हुई ,हिन्दू समाजजन भगवा केसरिया ध्वज लहराकर ,जय श्रीराम के नारे लगाते ,डीजे की संगीतमय स्वर लहरियों पर थिरकते हुवे चल रहे , इस आयोजन को लेकर सुबह से ही हिन्दू समाज जन सत्यनारायण मंदिर पर एकत्रित होना शुरू हो गए थे ,जंहा हिंदू धर्म की पहचान का प्रतीक साफा बांधकर ,शोभायात्रा में शामिल हुवे ,जो लगभग दोपहर एक बजे शुरू हुई ,जिसमे मुख्य आकर्षण का केंद्र शिव मंडली का प्रदर्शन , अखाड़ा ,राम दरबार की झांकी ,चेटीचंड झूलेलाल ,भारतमाता ,व हनुमान जी की झांकी रही ,जिनके करतबों ने दर्शकों को बांधे रखा , इस आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क रहा ,पुलिस उपाधीक्षक जय प्रकाश अटल ,थाना प्रभारी अमरनाथ जोगी ,व उनकी टीम ,और विशेष जाप्ता ,महिला पुलिस पूरी शोभायात्रा में हर गतिविधि व स्थिति पर नजर जमाए रहे ।