पूर्व सीएम कमलनाथजी ने मण्डलम व सेक्टर पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा कर उनके विचार जाने,

-प्रदेश काँग्रेस की नई पहल
बोले कमलनाथ काँग्रेस के हर कार्यकर्ता को बराबर सम्मान मिलेगा
काँग्रेस के मण्डलम, सेक्टर पदाधिकारियों को मिला सम्मान
नीमच। मध्यप्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथजी द्वारा काँग्रेस पार्टी की मजबूती के लिये निरंतर कार्य किये जा रहे है वे आने वाले चुनाव में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाह रहे है। उनके द्वारा काँग्रेस के विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों खासकर मण्डलम व सेक्टर पदाधिकारियों के लिये कहा गया है कि उनकी सीधी इंट्री उनके कार्यालय में होगी। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे काँग्रेस के नींव कहे जाने वाले संगठन व उसके कार्यकर्ता को कितना महत्व दे रहे है। वे 1 सितंबर को नीमच मंे बड़ी विशाल आमसभा को संबोधित करने आये थे उससे पूर्व रोड़ शो के बाद वे सबसे पहले टाउन हाल में मण्डल व सेक्टर अध्यक्षों के पदाधिकारियों से विशेष रूप से मिले व सभी को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में सभी पदाधिकारियों से कहा कि काँग्रेस पार्ट जिसे भी अधिकृत उम्मीदवार बनाये उसे भारी मतो से जिताना है। मण्डलम व सेक्टर संगठन काँग्रेस की मजबूत दीवार है। किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट जाये। सरकार बनने पर काँग्रेस के हर कार्यकर्ता को बराबर सम्मान मिलेगा। वे बोले उनके कार्यालय में मण्डलम व सेक्टर पदाधिकारियों की सीधी एंट्री रहेगी। कमलनाथ जी द्वारा मंडलम, सेक्टर अध्यक्षों वन टू वन बात की गई। वहीं मण्डलम व सेक्टर पदाधिकारियों ने भी अपने विचार कमलनाथ के समक्ष साझा किये। कमलनाथ जी मंडलम व सेक्टर की बैठक में करीब 1 घंटे से अधिक सबके बीच रहे। पहली बार इस प्रकार से काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम के द्वारा बैठक ली गई जो सभी के चर्चा का विषय बना रहा। कमलनाथजी को अपने बीच पाकर मण्डलम व सेक्टर अध्यक्ष प्रसन्न देखे गये। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन, कुलदीप इंदौरा, जिला काँग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, जिला प्रभारी नूरी खान व जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल, जिला काँग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ओम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बाकी किसी की भी अन्य नेता की इंट्री नहीं रही।