मंदसौरमध्यप्रदेश

विधायक जैन के जन्मदिन पर शिवना शुद्धिकरण अभियान में श्रमदान करने उमड़ा जनसैलाब


सभी ने मिलकर मॉ शिवना को पुनः स्वच्छ, निर्मल और पावन बनाने का संकल्प लिया, नदी से 13 ट्राली जलकुंभी व गाद निकाली

मन्दसौर । जागरूक विधायक विपिन जैन के जन्मदिन 5 मई  के आव्हान पर बड़ी संख्या में नागरिकों ने शिवना तट पर पहुंचकर मॉ शिवना को पुनः स्वच्छ, निर्मल और पावन बनाने का संकल्प लेते हुए श्रमदान किया । पांचवे दिन भी सामाजिक संगठनों के साथ एन.सी.सी. के कैडेट्स भी अपनी यूनिफॉर्म में उपस्थित हुए और शिवना नदी से 13 ट्रॉली जलकुंभी और गाद निकाली गई।
मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने बताया कि शिवना नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाने के उद्देश्य से विधायक विपिन जैन के नेतृत्व में शुरू हुए शुद्धिकरण अभियान के अंतर्गत विधायक श्री जैन ने सभी से आव्हान किया था कि उनके जन्मदिन पर बधाई देने हेतु पोस्टर, होर्डिंग व अन्य सार्वजनिक आयोजनों की बजाय प्रातः 2 घण्टे शिवना शुद्धिकरण अभियान में सहभागिता कर उन्हें आशीर्वाद दे । उनके इस संदेश को लेकर सोमवार को शिवना तट पर बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन, आमजन एवं एनसीसी कैडेट्स ने उपस्थित होकर श्रमदान किया व विधायक श्री जैन को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी । सभी ने संकल्प लिया कि एक दूसरे के सहयोग से शिवना जल्द ही शुद्ध होगी ।
सोमवार को चैतन्य आश्रम के संत श्री मणिमहेश चैतन्यजी महाराज, कथावाचक पं. विष्णु शर्मा, विधायक विपिन जैन, प्रकाश रातड़िया, महेन्द्रसिंह गुर्जर, डॉ. राघवेन्द्रसिंह तोमर, राजेश रघुवंशी, विकास दशोरा, आदित्य पाटील, डॉ. अजीत जैन, तरूण खिंची, कन्हैयालाल पाटीदार, अभिषेक पाटीदार, असगर मेव, जितेन्द्रसिंह भाटी, राजनारायण लाड़, संजय सोनी, संजय नाहर, गोविन्द सुरा, दिलीप देवड़ा, मनोहर नाहटा, हेमन्त हिंगड़, राजेश हिंगड़, जितेन्द्र पाण्डेय, अनिल जैन, पंकज रैकवार, शुभम जैन, आसीफ छीपा, असगर मेव,  निर्विकार रातड़िया, कैलाश पाटोला, संजय जैन, अज्जू भण्डारी, भंवरलाल माली, ईश्वरलाल पाटीदार, विनोद पाटीदार, राजेन्द्र पाटीदार, राकेश पाटीदार, नमन खिंची, रमेश सिंगार, विक्रम धनोरा, राजेश ख्ंिाची, रघुवीरसिंह भाटी, गणेश माली, हरिओम धनगर, कारूलाल राठौर, श्यामलाल सोनावत, ललित पाटीदार, आमिन खान, शिवरमनसिंह पंवार, श्याम साल्वी, अजय सोनी, दशरथसिंह राठौर, पंकज जोशी, मूलचंद पाटीदार, शिवनारायण सोनावत, कमलेश शर्मा, शंकरलाल प्रजापत, दशरथ शर्मा, गगन माली, शैलेष माली, श्यामलाल धनगर, किशोर टेलर, मनोहर रत्नावत, अभिषेक तिवारी, ओमप्रकाश मित्तल, कालूराम झावा, पंकज जोशी, सत्यनारायण शर्मा,  रमेश ब्रिजवानी, गोपाल बंजाना, योगेन्द्र गौड़, योगेश जोशी, विजय आनन्द, विजयसिंह सिसौदिया, साबिर इलेक्ट्रीशियन, मिथुन कटारिया, सादिक गौरी, रमेश कुमावत, नन्दकिशोर गोयल, नीतिन सोनी, सौरभ जैन, राजेश चौधरी, एन.सी.सी. विजयसिह पुरावत व केड्ेट्स की टीम, टीम एवीएस के मनीष भावसार, दशपुर जागृति मंच के सत्येन्द्रसिंह सोम, हरिशंकर शर्मा, रविन्द्र पाण्डेय, समाजसेवी विनोद मेहता, रविप्रतापसिंह बुंदेला, महेश दुबे, विशाल गोदावत, संजय दोशी, आनन्द भाटी, सेवानिवृत्त टीआई रामचन्द्र मालवीय, कन्हैयालाल रायसिंघानी, महिला नेत्री रफत पयामी, बबीतासिंह तोमर, इष्टा भाचावत, अनिता भदौरिया, सोनाली जैन, कुमकुम सिसौदिया, पिंकी खारोल, कृष्णा प्रजापत, सृमिष्टा शर्मा, अंशीका उपाध्याय, जन्मेजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}