जीरन तहसील सेन समाज का होली मिलन समारोह 1 अप्रैल मंगलवार को

जीरन तहसील सेन समाज का होली मिलन समारोह 1 अप्रैल मंगलवार को
पालसोडा-जीरन तहसील सेन समाज सगंठन का नववर्ष (गुडी पडवा) एंव होली मिलन समारोह 1 अप्रैल मंगलवार को दोपहर 3:30।बजे किलेशवर महादेव मंदिर जीरन पर जीरन तहसील के ग्रामीण समाजजन ओर नगर जीरन के समाजजन के साथ मनाया जायेगा होली मिलन समारोह के दौरान बैंठक मै सामुहिक विवाह सम्मेलन मै अधिक से अधिक जोडे हेतु सभी से चर्चा, भादवा माताजी धर्मशाला के विषय मै चर्चा एवं संत शिरोमणी सेनजी महाराज की जंयती मनाने हेतु सभी वरिष्ठ ओर युवा साथियो से चर्चा की जाएगी और बैठक मै उपस्थित समाज बंधुओं से अपने-अपने विचार सुने जायेगे । अतः सभी समाज बंधुओ से निवेदन है कि बैठक से अधिक संख्या में पधारकर बैठक को सफल बनाएं ।उक्त जानकारी जिला युवा उपाध्यक्ष राजेश सेन पालसोडा ने दी