
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
रास्ता भटके मासूम को खोज पुलिस ने परिजनों को सौंपा
जडवासा। ढोढर के समीप क्रिकेट ग्राउंड के बाहर एक चार साल के मासूम के रोने की आवाज सुनकर अपने कुए से घर जा रहे लखन चौहान निवासी ढोढर उस बच्चे के पास पहुँचते हैं और उसका नाम पूछते हैं, लेकिन वह कुछ भी बता पाने में असमर्थ होकर रोता रहता है। इस बीच बच्चे के परिजन उसके गुम होने की सुचना डायल 100 पर दर्ज करवाते हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस घर से निकले बालक की तलाश में जुट जाती है। जानकारी के अनुसार ढोढर क्षेत्र में मोयाखेड़ा रोड पर बंटी पाटीदार ने खेत पर मकान बना रखा है। जहां उनका परिवार रहता है। शुक्रवार की शाम को उनका चार साल का बेटा प्रदीप पाटीदार घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक गायब हो जाता है और घर से काफी दूर ढोढर के पास स्थित क्रिकेट मैदान तक पहुंच जाता है। वहां उसको आसपास कोई नजर नहीं आता है तो वह जोर-जोर से रोने लगता है। इधर, बालक के लापता होने से परिजन बदहवास होकर उसे ढूंढने निकल पड़ते हैं। उधर, पुलिस वाहन डायल 100 लेकर आरक्षक नरेन्द्र जगावत और आरक्षक सन्दीप भाटी भी बच्चे की खोज में जुट जाते हैं। इस बीच अज्ञात बालक के क्रिकेट मैदान पर होने की सूचना लखन चौहान पुलिस को देते हैं। दोनों जवान बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचते हैं और बच्चे को अपने साथ लेकर चौकी पहुँचकर उसे परिजनों के सुपुर्द करते हैं। मासूम को सलामत पाकर पाटीदार परिवार की जान में जान आती है।