कलेक्टर के निर्देश पर “दो सर्वेयर की सेवा समाप्त”

कलेक्टर के निर्देश पर “दो सर्वेयर की सेवा समाप्त”
मंदसौर। जिला कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा उपखंड गरोठ के गेहूँ उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केन्द्रों पर उपस्थित सर्वेयर से गुणवत्ता मापदण्ड के संबंध में पूछने पर रजनी प्रभा वेयरहाउस में नियुक्त सर्वेयर राजु सिंह एवं संजय प्रजापती गेहूं के गुणवत्ता मापदण्डों की जानकारी नहीं बता पाएं। साथ ही डिजीटल मोईश्चर मीटर पर नमी का नाप भी ठीक तरह से बताने में असमर्थ रहे। सर्वेयरों के पास निर्धारित यूनीफार्म एवं आईडी कार्ड भी मौके पर नहीं पाए गए कारणवश कलेक्टर महोदया द्वारा संयुक्त निरीक्षण दल के समक्ष जिला प्रबंधक मध्यप्रदेश स्टेट सीविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन को इन पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए जिसके पालन में जिला प्रबंधक द्वारा इन दोनों सर्वेयरों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई। तथा इनके स्थान पर अन्य सर्वेयरों की नियुक्ति हेतु आदेशीत किया गया ।