
नवोदय के पूर्व विद्यार्थियों का प्रथम सम्मेलन एलुमनी मीट संपन्न
किशनगढ़ तालठाकुर शंभू सिंह तंवर
#स्थानीय पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट जिला रतलाम 2 मध्य प्रदेश में नवोदय के पूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन एल्यूमिनी मीट कार्यक्रम उल्लासमय वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य शांतिलाल तेली, उपप्राचार्य सुचिता खुराना एवं पूर्व विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया,
तत्पश्चात पूर्व विद्यार्थियों का स्वागत विद्यालय प्राचार्य एवं उपप्राचार्य द्वारा पुष्प देकर किया गया, विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
स्वागत पश्चात विद्यालय की उप्राचार्य सुचिता खुराना द्वारा नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा पूर्व विद्यार्थियों के सम्मेलन के उद्देश्य एवं एल्यूमिनी मीट मनाने के संदर्भ में अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया।
एल्यूमिनी मीट को विद्यालय के अभिभावक एवं नवोदय के पूर्व विद्यार्थी आलोट निवासी दुर्गा शंकर पाटीदार द्वारा संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने एवं नवोदय विद्यालय में मिल रही सुविधाओं का लाभ उठाकर अपने व्यक्तित्व का निर्माण करने की प्रेरणा प्रदान की।
नवोदय विद्यालय के शिक्षक एवं पूर्व विद्यार्थी नरेंद्र नरवरिया द्वारा भी विद्यार्थियों को अपने संस्मरण सुनाते हुए शिक्षकों का सम्मान करने एवं कैरियर निर्माण का लक्ष्य प्रदान किया।
कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय मोरबी की माइग्रेशन छात्राओं द्वारा शिक्षा पर आधारित नृत्य नाटिका का आकर्षक प्रदर्शन किया एवं विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा व्यसन मुक्ति पर आधारित नाटक का सुंदर तरीके से मंचन किया गया।
एल्यूमिनी मीट को संबोधित करते हुए नवोदय विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी एवं वर्तमान में पुलिस थाना आलोट में पदस्थ लोकेंद्र शर्मा द्वारा भी संबोधन किया गया उनके द्वारा विद्यार्थियों को व्यक्तित्व निर्माण एवं अनुशासन का महत्व बताते हुए अपने विद्यार्थी जीवन को याद किया।
कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य शांतिलाल तेली द्वारा मार्गदर्शन प्रदान करते हुए बताया कि नवोदय एल्यूमिनी एक पूरा परिवार है एवं नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी देश के विभिन्न विभागों एवं राष्ट्रपति भवन तक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं देश के किसी भी क्षेत्र में नवोदय के विद्यार्थी पीछे नहीं है एवं अपना स्थान बनाते जा रहे हैं वर्तमान के विद्यार्थियों को भी नवोदय एल्यूमिनी से प्रेरणा लेने का प्राचार्य द्वारा उद्बोधन दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन एल्युमिनी मीट प्रभारी मनोज कुमार जोशी द्वारा किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं उद्बोधन के पश्चात विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों शिक्षकों के साथ पूर्व विद्यार्थियों द्वारा भोजन का आनंद लिया गया।



