भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर ट्रस्ट का पुनर्गठन ,शुक्ला ने मुख्यमंत्री जी का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया

भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर ट्रस्ट का पुनर्गठन ,शुक्ला ने मुख्यमंत्री जी का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया
मन्दसौर ।गत डेढ़ दशक से अधिक समय से भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर ट्रस्ट के पुनर्गठन नही हुआ है । यह मंदिर के सुचारू विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है । उक्त बात भाजपा जिला उपाध्यक्ष हितेश शुक्ला ने कही। उन्होंने कहा कि मंदिर के ट्रस्ट को पुनर्गठन हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को पत्र भेंट कर आग्रह किया था । इसी तारतम्य में धर्मस्व विभाग मध्य प्रदेश शासन ने जिला कलेक्टर को उक्त प्रक्रिया आरम्भ कर आगामी हेतु निर्देशीत किया है । शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश के परिपालन में जिला कलेक्टर श्रीमति अदिती गर्ग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मंदिर ट्रस्ट के प्रशासक को मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार शिघ्र आगामी कार्यवाही हेतु निर्देश दिए है । शुक्ला ने मुख्यमंत्री जी का आभार और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कलेक्टर एवं मंदिर प्रशासक से प्रबंध समिति के गठन की प्रक्रिया हेतु आवश्यक कार्यवाही शीघ्र करने का आग्रह किया है ।