सेवामंदसौरमंदसौर जिला
पंछी बचाओ अभियान के तहत जलमंदिर एवं सकोरा वितरण का शुभारंभ

पंछी बचाओ अभियान के तहत जलमंदिर एवं सकोरा वितरण का शुभारंभ
मंदसौर। गर्मी के मौसम में प्यासे परिंदों के लिए जलस्रोत उपलब्ध कराने की पहल के तहत पंछी बचाओ अभियान द्वारा प्रथम जलमंदिर प्याऊ एवं सकोरा वितरण का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन 27 मार्च, गुरुवार को उत्कृष्ट स्कूल रोड, जच्चा-बच्चा गेट के बाहर किया गया, जिससे राहगीरों और मरीजों के परिजनों को भी पेयजल की सुविधा मिल सके।
इस पुनीत कार्य में मंदसौर विधायक विपिन जैन, पंछी बचाओ अभियान के संरक्षक विनय दुबेला, समाजसेवी नाहरू भाई, विनोद मेहता, राजाराम तंवर, विधायक प्रतिनिधि मनोहर नाहटा, अनीता भदौरिया , नरेंद्र विश्वकर्मा, देवेंद्र राव, फरदीन शाह, शकुंतला सोनी, योगिता बेरागी, प्रीति कुमावत, गोपाल राव, सहित कई समाजसेवियों, पर्यावरण प्रेमियों और नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम स्व. श्रीमती निर्मला कश्यप की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पक्षी प्रेमियों ने सकोरे प्राप्त कर उन्हें अपने घरों व सार्वजनिक स्थलों पर रखने का संकल्प लिया।
संस्था की पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका-
विधायक विपिन जैन ने पंछी बचाओ अभियान की सराहना करते हुए कहा कि संस्था लगातार 7 वर्षों से पक्षियों के संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। साथ ही यह संस्था ब्लड डोनेशन, जल मंदिर निर्माण और आपातकालीन सेवाओं में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है।
संरक्षक विनय दुबेला ने बताया कि संस्था वर्षों से गर्मी के दौरान पक्षियों के लिए जल की उपलब्धता से लेकर, घायल पक्षियों के इलाज तक कार्य कर रही है। इसी क्रम में इस बार मानव सेवा के लिए भी जलमंदिर की स्थापना की गई है।
नगरवासियों से सकोरे रखने की अपील-
अभियान के सदस्य राकेश भाटी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य शहर में परिंदों के लिए जलस्रोत स्थापित करना और नागरिकों को इस दिशा में जागरूक करना है। अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर जलमंदिर प्याऊ भी लगाए जा रहे हैं, जिससे गर्मी के मौसम में पक्षियों को राहत मिल सके।
अभियान के सदस्यों ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों की छतों, बालकनियों और बाग-बगीचों में सकोरे रखें, ताकि पक्षियों को पर्याप्त पानी मिल सके। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।