एक किलोग्राम अफीम के साथ मंदसौर जिले के दो आरोपी गिरफ्तार

एक किलोग्राम अफीम के साथ मंदसौर जिले के दो आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़, 28 मार्च। जिले की सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने ओछड़ी पुलिया के नीचे दो संदिग्ध व्यक्ति के कब्जे से एक किलो से अधिक अवैध अफीम को जब्त कर एमपी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी सरिता सिंह एवं वृताधिकारी चितौडगढ विनय चौधरी के निर्देशन में थानाधिकारी सदर चितौड़गढ़ निरंजन प्रताप सिंह पु.नि. के निर्देश पर थाने के तुलसीराम उ.नि. व पुलिस जाप्ता हैड कानि. सुरेन्द्र सिंह, कानि. डूंगरसिंह, बलवंत सिंह, पृथ्वीपाल सिंह, भजनलाल व विनोद द्वारा ओछड़ी पुलिया के नीचे दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर उन्हें रोककर नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम एमपी के मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी थाने के काचरिया चन्द्रावत निवासी 25 वर्षीय हरिश खारोल पुत्र शांतिलाल खारोल व दुसरे ने अपना नाम विजय पाल सिंह पुत्र पर्वत सिंह राजपुत (25) होना बताया। उक्त हरिश खारोल एवं विजय पाल सिंह राजपूत की गतिविधियों संदिग्ध होने से एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो की पालना करते इनके कब्जेशुदा बैग में पॉलिथीन की थैलियों में भरी हुई कुल 1 किलो 12 ग्राम अवैध अफीम मिलने से अफीम कों जप्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपियों से अवैध अफीम के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।