समाचार मध्यप्रदेश नीमच 27 मार्च 2025 गुरुवार

////////////////////////////
अल्कोलाइड कारखाना परिसर के उपर का हवाई क्षेत्र नो ड्रोन झोन घोषित
नीमच 26 मार्च 2025, जिला मजिस्ट्रेट नीमच श्री हिमांशु चंद्रा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163(1)के तहत शासकीय अफीम एवं क्षारोत कारखाना नीमच म.प्र (GOAW) परिसर के उपर के हवाई क्षेत्र को नो ड्रोन झोन घोषित कर प्रतिबंधात्मक आादेश जारी किया गया है यह आदेश तत्काल प्रभाव से 19 मई 2025 तक प्रभावशील रहेगा ।
====================
ग्रीष्मकाल में जिले के किसी भी गाव में कोई पेयजल समस्या ना रहें – श्री चंद्रा
क्षतिग्रस्त सभी नल- जल योजनाओं को सात दिवस में दुरस्त करवाकर चालू करवाएं
कलेक्टर की अध्यक्षता में ग्रीष्मकाल में पेयजल समस्या के समाधान सम्बधी बैठक सम्पन्न
नीमच 26 मार्च 2025, जिले में जल निगम एवं लो.स्वा.यां.विभाग यह सुनिश्चित करें कि आगामी ग्रीष्मकाल में जिले के किसी भी ग्राम में पेयजल की कोई समस्या ना हो। अभी से समस्या मूलक एवं समस्या संभावित गांवों में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था कर ली जाए । जल निगम के कार्यो की वजह से जिन गांवों की पेयजल योजनाए क्षतिग्रस्त होकर बंद हो गई है। उन सभी गांवों की पेयजल योजनाओं की मरम्मत जल निगम सात दिवस में करवाकर जल प्रदाय प्रारंभ करवाएं । यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित ग्रीष्मकाल में सम्भावित पेयजल समाधान के समाधान संबंधी समीक्षा बैठक में जल निगम एवं लोक.स्वा.या.विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार एवं विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू , जिला पंचायत सीईओं श्री अमन वैष्णव सभी जनपद सीईओं , लोक.स्वा.या. विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एस.सी .जलोनिया, सभी सहायक यंत्री , उपयंत्री व जल निगम के महाप्रबंधक श्री जितेन्द्र सिंह राणावत व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में लोक .स्वा.यां विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री जलोनिया ने बताया कि जिले में पेयजल समस्या से सम्बधित सूचनाओें के आदान- प्रदान के लिए दूरभाष नम्बर 07423-230192 पर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। विधायक नीमच व मनासा ने कंट्रोल रूम का नम्बर ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर लिखवाने का सुझाव दिया । कंट्रोल रूम में अब तक 5 शिकायतें प्राप्त हुई है। उनका 24घंटे में निराकरण करवाकर हेण्डपंप चालू करवा दिए गये है।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि, जिले की 16 गौशालाओं में सौलर प्लांट स्थापित कर सीएसआर मद से सोलर पंप भी स्थापित किए जायगे। विधायक श्री परिहार ने नवीन नलकूप खनन के लिए ग्रामीणों की मांग के आधार पर प्रस्ताव भेजने का सुझाव दिया।
बैठक में लो.स्वा.यां.विभाग के कार्यपालन यंत्री ने ग्रीष्मकाल में सम्भावित पेयजल समस्या से निपटाने के लिए तैयार कार्य योजना की जानकारी देते हुए बताया, कि जिले में 380 बसाहटों में नवीन नलकूप खनन के कार्य प्रस्तावित है । साथ ही जलस्तर की कमी वाले नलकूपों पर 234 सिंगल फेज पंप स्थापित करने का प्रस्ताव है। जिले में 539 हैंडपंपों में पाइपलाइन बढाई जाएगी। चालू वित्तीय वर्ष में 730 सिंगलफेज पंप स्थापित किए गये है । सिंगल फेज पंप स्थापना वाले गांवों की सूची विधायकगणों को उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए गये है । विधायक श्री मारू ने गांव के सार्वजनिक स्थानों पर ही नवीन नलकूप खनन करने का सुझाव दिया है ।
बैठक में गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना के कार्यो की प्रगति समीक्षा भी की गई। नीमच विधायक श्री परिहार ने ग्राम जावी में फ्लोराइड की समस्या के समाधान के लिए पूर्व में स्थापित प्लांट चालू करवाने का सूझाव भी दिया ।
===============
पेयजल समस्या के समाधान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
नीमच 26 मार्च 2025, जिला स्तर पर ग्रीष्मकाल में पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण, जलजनित बीमारियों पर नियंत्रण एवं रोकथाम तथा पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का प्रभारी श्री खुशवंतसिह राठौर, सहायक यंत्री, लो.स्वा.यां.वि उपखण्ड नीमच को नियुक्त किया गया है।
कंट्रोल रूम में प्रात:9 बजे से सांय 5 बजे तक श्री रणजीतसिंह गुर्जर मो.नं. 9009488746 एवं प्रात: 11 बजे से सांय 7 बजे तक श्री जगदीश बैरवा स्थल सहायक मो.नं. 9424567580 को नियुक्त किया गया है। अवकाश के दिवस मे श्री गोपीलाल खारोल आउटसोर्स कर्मचारी मो.नं. 7898603395 प्रात:10 बजे से सायं 6 बजे तक कार्यरत रहेंगे। कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07423-230192 हैं।
===============
जिला प्रशासन द्वारा जन-समस्याओं के निराकरण के लिए किए जा रहे है नवाचार
सैनिकों भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्टर श्री चंद्रा ने की विशेष जनसुनवाई, तीस भूतपूर्व सैनिकों की सुनी समस्याएं
नीमच 26 मार्च 2025, जिला प्रशासन द्वारा नीमच जिले में जन समस्याओं के निराकरण के लिए नवचार किए जा रहे है । इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों को दूर दराज से अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला मुख्यालय नही आना पडे़ इसके लिए तहसील, नगरीय निकायों के स्तर एवं जनपद स्तर पर जनसुनवाई की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, स्वंय जनपद स्तर पर प्रति मंगलवार जनसुनवाई कर ,ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर रहे है ।इसी क्रम को आगे बढाते हुए, कलेक्टर श्री चंद्रा द्वारा बुधवार को सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, आर्मी,सीआरपीएफ पुलिस होमगार्ड के भूतपूर्व सैनिको और सेवांरत सैनिको, की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष नीमच में विशेष जनसुनवाई कर 30 सैनिकों भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों की समस्याओ को सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए । इस मौकें पर जिला पंचायत सीईओं श्री अमन वैष्णव , संयुक्त कलेक्टर डॉ. ममता खेडे , डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना ,श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव एवं श्री चंद्र सिह धार्वे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे ।
इस विशेष जनसुनवाई में सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सुना और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। हुडकों कॉलोनी के भूतपूर्व सैनिक कांतिचरण वर्मा ने पुत्र द्वारा मकान गिरवी रखकर, घर छोडकर चले जाने और पुत्र द्वारा अभ्रद्र व्यवहार करने पर कार्रवाई कर मकान गिरवी से वापस दिलाने संबंधी आवेदन पर कलेक्टर ने भरण पोषणअधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर श्री कांतिचरण वर्मा को वृद्धावस्था में मदद दिलाने के निर्देश एसडीएम नीमच को दिए। ग्राम कनावटी नीमच के श्री महावीर सिह राठौर ने ग्राम कनावटी में भू-खण्ड 61 व 62 के विवाद का निराकरण कर, भू-खण्ड का कब्जा दिलाने संबंधी आवेदन पर कलेक्टर ने एसडीएम नीमच को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीआरपीएफ के भूतपूर्व उप निरीक्षक श्री गोंकुल बारीवाल ने सेवा निवृत्त सैनिकों के लिए नीमच में कॉलोनी विकसित करने ,दीपुखेडी के गोर्वधन सिंह चौहान ने पुस्तेनी मंकान को आबादी क्षेत्र घोषित कर भू – अधिकार पत्र दिलाने ,धामनिया के रमेशचंद्र ने भूमि सर्व नंबर 174 पर स्थित भू-खण्ड के भू अधिकार पत्र निरंस्ती की कार्रवाई को स्थगित कर पट्टा दिलाने का अनुरोध किया इस पर एसडीएम नीमच को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस विशेष जनसुनवाई में बागरेड़ जावद के रामचंद्र , खेरमालिया के धर्मेद गहलोद, त्रिमुर्ती नगर नीमच की फर्डीनेंड जड़सन, जोएसेफ जड़सन, एल.एम जड़सन, बगला नं 60 के नन्दलाल सिसौदिया , आंत्रिबुजुर्ग की रामकन्या तेज सिंह नायक , लक्ष्मीपुरा दडौली जावद के सौला बंजारा, पुलिस लाइन नीमच की विनिता जाट , परासली कुचडोद की निकिता कुंवर लक्ष्यराज सिंह,धनेरिया कला के मो. सीद्दीक कुरैशी, डुगलावदा के रामनारायण गुर्जर, परासली हरवार के भेरूलाल ,खड़ावदा के शिवराज सिंह , जीरन के लक्ष्मी लाल गुर्जर ,एवं पिपलिया बाग की इन्दिरा बाई जाट ने भी इस विशेष जनसुनवाई में कलेक्टर श्री चंद्रा से भेटं कर उन्हे अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनो का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है ।
==============
मध्यप्रदेश पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजनांतर्गत ज्ञानोदय मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल अनुबंधित
पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को मिलेगी उपचार की सुविधा
नीमच 26 मार्च 2025,पुलिस मुख्यालय म.प्र. भोपाल द्वारा नीमच के ज्ञानोदय मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल को म.प्र. पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उनके आश्रित पारिवारिक सदस्यों के बेहतर उपचार का प्रबंध सुनिश्चित किये जाने हेतु एम.ओ.यू. हस्ताक्षर कर अनुबंधित किया गया है। दिनांक 20 मार्च 2025 को किये गये अनुबंध अनुसार ज्ञानोदय मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल नीमच का पुलिस विभाग के आरक्षक से अति. पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों तथा उनके आश्रितों की जांच,उपचार हेतु इकाई प्रमुख द्वारा रैफरल किये जाने के उपरान्त सी.जी.एच.एस. (CGHS) भोपाल के पैकेज दरों पर उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा आदेश दिनांक 11 नवंबर 2024 के माध्यम से चिकित्सालय को मान्यता प्राप्त बीमारियों सामान्य चिकित्सा, सामान्य सर्जरी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, हड्डीरोग, पॉलीट्रॉमा, न्यूरोसर्जरी संबंधी बीमारियों के उपचार करने की मान्यता प्रदाय की गई है। जिसकी मान्यता अवधि दिनांक 11मार्च 2026 तक है। इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा,कि उपचार उपरांत चिकित्सा देयक ,बिल म.प्र. सिविल सेवा (चिकित्सा परिचर्या) नियम-2022 के अंतर्गत भोपाल शहर के लिए निर्धारित सी.जी.एच.एस. (CENTRAL GOVERNMENT HEALTH SCHEME) दरों अनुसार ही तैयार कर संबंधित इकाई को प्रस्तुत किये जाएगे।
पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण)पुलिस मुख्यालय भोपाल डॉ. अंशुमन अग्रवाल ने बताया कि, चिकित्सालय जिन बीमारियों के उपचार हेतु राज्य शासन से मान्यता प्राप्त नहीं है., पुलिसकर्मियों (भा.पु.से.सहित) द्वारा कराये गए ऐसी बीमारियों के उपचार भी शासन द्वारा निर्धारित सी.जी.एच.एस. दरों पर ही किया जाएगा, जिससे पुलिसकर्मियों को शत् प्रतिशत चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति प्राप्त हो सकें। म.प्र. पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अपेक्षित हो तो दूरभाष नम्बर 0755-2443529 पर संपर्क किया जा सकता है।
==============
राणा सांगा जैसे महान योद्धा का अपमान सिर्फ राजपूत समुदाय का नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान है – कुं.मोहनसिंह राणावत
सपा सांसद ने नहीं मांगी माफी तो करेंगे आन्दोलन
नीमच। मेवाड के महान राजपुत योद्धा राणा सांगा को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की एक टिप्पणी संपूर्ण हिंदू समुदाय में आक्रोश की आग भडका दी है। सांसद द्वारा राणा सांगा को कथित तौर पर गद्दार कहने के बाद भाजपा मण्डल अध्यक्ष एवं राजपूत समाज नीमच के कुं.मोहनसिंह राणावत ने कडा विरोध जताया है। राणावत ने इस बयान को राजपूत समुदाय का अपमान बताते हुए सांसद से माफी की मांग की है।
हाल ही में सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने मेवाड के शौर्यवान राजा राणा सांगा के बारे में एक विवादास्पद बयान दिया। सुमन ने कथित तौर पर कहा कि राणा सांगा ने अपने समय में गलत निर्णय लिए, जिसके कारण उन्हें गद्दार की संज्ञा दी जा सकती है। इस बयान के बाद राजपूत समुदाय में नाराजगी फैल गई, क्योंकि राणा सांगा को हिन्दू धर्म और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले महान योद्धा के रूप में जाना जाता है। राणा सांगा ने अपने जीवन में कई युद्ध लडे हैं और मुगल शासक बाबर के खिलाफ खडे होकर हिन्दू धर्म की रक्षा की। श्री राणावत ने पूरे देश के राजपूत समुदाय से एकजुट होकर इस अपमान का जवाब देने की अपील की।
श्री राणावत ने कहा कि सपा सांसद के इस बयान को बेहद आपत्तिजनक करार देते हुए कहा कि राणा सांगा जैसे महान योद्धा का अपमान करना न केवल राजपूत समुदाय, बल्कि पूरे देश का अपमान है। सपा सांसद ने जो तुच्छ टिप्पणी की है, वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।
श्री राणावत ने आगे कहा कि रामजीलाल सुमन ने तुरंत माफी नहीं मांगी तो राजपूत समाज पूरे देश में आन्दोलन शुरू करेगा। हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रख रहे हैं, लेकिन अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हमें मजबूरन सडकों पर उतरना पडेगा।
=========