रेलवे पुलिस ने 7.19 लाख कीमत के मादक पदार्थ एवं बेसकीमती ज्वेलरी सहित आरोपी को पकड़ा

रेलवे पुलिस ने 7.19 लाख कीमत के मादक पदार्थ एवं बेसकीमती ज्वेलरी सहित आरोपी को पकड़ा
कोटा। उप निरीक्षक कप्तान सिंह मय स्टाफ आरक्षक बाबूलाल चौधरी आरक्षक संजय सिंह, भूपेंद्र सिंह साथ जीआरपी कोटा द्वारा एक व्यक्ति को सोगरिया स्टेशन पर संदिग्ध रूप से पकड़ा गया । मौके पर जीआरपी एसएचओ अशोक कुमार सैनी, उप निरीक्षक राजेश कुमार समक्ष गवाहान पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की गई आरोपी मुंबई ठाणे निवासी बताया जिसकी समक्ष गवाहान जामा तलाशी ली गई जिसके बैग में से 8 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत करीबन 160000/– रुपए। दो सोने की चेन, एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की अंगूठी एक जोड़ी कान के झुमके, एक चांदी की चेन, जिनकी कुल कीमत करीबन 544000/- तथा नगदी 105040/– तथा एक आपो कंपनी का मोबाइल कीमत करीबन ₹15000/- पाया गया। *कुल कीमत 719000/- ₹* जिसके संबंध में पूछने पर पकड़े गए व्यक्ति ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया । जीआरपी कोटा मौके पर जप्ती कार्यवाही की गई। मय स्टाफ मौका कार्यवाही में हाजिर रह सहयोग किया। जीआरपी द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। एसएचओ अशोक कुमार सैनी यादव द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।