मंदसौरमंदसौर जिला
गुलाल एवं फूलों से होली खेलकर राजपूत समाज महिला वर्ग ने मनाया फाग उत्सव

गुलाल एवं फूलों से होली खेलकर राजपूत समाज महिला वर्ग ने मनाया फाग उत्सव
मन्दसौर। राजपूत समाज महिला वर्ग द्वारा फाग उत्सव मनाया। इस दौरान उपस्थित ग्रुप सदस्याओं ने एक जैसी राजपूताना पोशाक में उपस्थित होकर गुलाल एवं फूलों से होली खेली तथा राधा-कृष्ण के भजनों पर नृत्य प्रतियोगिता सहित विभिन्न गेम्स भी आयोजित किये गये।
संयोजक एवं आयोजनकर्ता मेघना भाटी ने बताया कि इस तरह के आयोजन हर साल होना चाहिए इससे महिलाओं में सनातनी प्रवर्ति को बढ़ावा मिलता है ओर महिलाओं में हमारी संस्कृति के प्रति लगाव बढ़ता मिलता है। आपने कहा कि कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए अगले वर्ष में और अधिक बड़े पैमाने पर कार्यक्रम किया जायेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों समाजसेविका श्रीमती देवेन्द्रकुंवर सिसौदिया, श्रीमती इन्द्राकुंवर राणावत डोराना, जिलाध्यक्ष श्रीमती दुर्गेशकुंवर भाटी, श्रीमती कैलाशकुंुवर सिंह राठौर राजपूरा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से महिलाओं को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ने का बेहतरीन अवसर मिलता है। यह उत्सव राजपूत महिला वर्ग में एकजुटता, भाईचारे और सौहार्द्र को बढ़ावा देने का अहम जरिया है।
इस अवसर पर निरू कुशवाह, अलका राणावत, तनुश्री राठौड़, सुधा राठौड़, जयश्री शक्तावत, सुषमा राणा, उषा चौहान, ज्योति राठौड़, सविता राठौड़, अर्पिता सिसोदिया, नूतन भाटी, हर्षनी चन्द्रावत, दीपिका राठौड़, ज्योति भाटी, ममता राठौड़, शिल्पा चुण्डावत, कृष्णा राठौड़, मिथलेश राणावत, निधि सिसौदिया, नीलु पंवार, राजलक्ष्मी चौहान, सुमन राणावत, निधि शक्तावत सहित बड़ी संख्या में क्षत्राणियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया और सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन प्रमिला देवड़ा ने किया एवं आभार नेहा सिसौदिया ने माना।
संयोजक एवं आयोजनकर्ता मेघना भाटी ने बताया कि इस तरह के आयोजन हर साल होना चाहिए इससे महिलाओं में सनातनी प्रवर्ति को बढ़ावा मिलता है ओर महिलाओं में हमारी संस्कृति के प्रति लगाव बढ़ता मिलता है। आपने कहा कि कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए अगले वर्ष में और अधिक बड़े पैमाने पर कार्यक्रम किया जायेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों समाजसेविका श्रीमती देवेन्द्रकुंवर सिसौदिया, श्रीमती इन्द्राकुंवर राणावत डोराना, जिलाध्यक्ष श्रीमती दुर्गेशकुंवर भाटी, श्रीमती कैलाशकुंुवर सिंह राठौर राजपूरा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से महिलाओं को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ने का बेहतरीन अवसर मिलता है। यह उत्सव राजपूत महिला वर्ग में एकजुटता, भाईचारे और सौहार्द्र को बढ़ावा देने का अहम जरिया है।
इस अवसर पर निरू कुशवाह, अलका राणावत, तनुश्री राठौड़, सुधा राठौड़, जयश्री शक्तावत, सुषमा राणा, उषा चौहान, ज्योति राठौड़, सविता राठौड़, अर्पिता सिसोदिया, नूतन भाटी, हर्षनी चन्द्रावत, दीपिका राठौड़, ज्योति भाटी, ममता राठौड़, शिल्पा चुण्डावत, कृष्णा राठौड़, मिथलेश राणावत, निधि सिसौदिया, नीलु पंवार, राजलक्ष्मी चौहान, सुमन राणावत, निधि शक्तावत सहित बड़ी संख्या में क्षत्राणियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया और सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन प्रमिला देवड़ा ने किया एवं आभार नेहा सिसौदिया ने माना।