
पत्रिका आलेखन एवं दीक्षार्थी का वरघोड़ा निकला
डग (संजय)- पद्मप्रभु जैन मंदिर से प्रातः 10 बजे पूज्य आचार्य हेमचंद सागर सुरीश्वर जी , विराग चन्द्र सागर सुरीश्वर जी विद्याचन्द सागर सुरीश्वर जी, पद्म चन्द सागर सुरीश्वर जी आदि ठाणा का एवं दीक्षार्थी धर्मेश भाई पिछोलिया वरघोड़ा चतुर्विध संघ के साथ निकला गया जो होली थड़ा , बुधवारिया दरवाजा होते हुए लोहार गेट के समीप शामलिया पार्श्वनाथ मधुबन परिसर पहुंचा जहां धर्म सभा का आयोजन हुआ वही विश्व विख्यात प्रसिद्ध जैन तीर्थ पड़ासली में आदिनाथ भगवान की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 4 अप्रैल से 19 अप्रैल तक चलेगा जिसका मांगलिक पत्रिका का आलेखन हुआ।
पड़ासली तीर्थ पेड़ी के अध्यक्ष विस्मय धींग ने बताया कि डग कस्बे के शामलिया पार्श्वनाथ मंदिर परिसर में आचार्य जिन हेमचंद्र सागर सूरीश्वर के नेतृत्व में पत्रिका आलेखन का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे क्षेत्र सहित राजस्थान मध्यप्रदेश के जैन समाज के लोग शामिल रहे। साध्वी मंडल मौके पर उपस्थित रहे। वही उन्हेंल, पड़ासली तीर्थ पेड़ी के ट्रष्टि व अतिथि मौके पर उपस्थित रहे।
वहीं परासली तीर्थ में गर्भाघर में श्री अजीतनाथ भगवान की प्राणप्रतिष्ठा का नकरा का लाभ श्यामा बाई बापूलाल रामासना परिवार द्वारा लिया।