नवोदय विद्यालय जंगल अगही द्वारा कम्पोजिट विद्यालय कल्यानपुर में कला सामग्री का किया गया वितरण

नवोदय विद्यालय जंगल अगही द्वारा कम्पोजिट विद्यालय कल्यानपुर में कला सामग्री का किया गया वितरण
गोरखपुर पीपीगंज भरोहिया ब्लाक स्थित कम्पोजिट विद्यालय कल्यानपुर के प्रांगण में जवाहर नवोदय विद्यालय जंगल अगही द्वारा श्रवण गतिविधि धारक कार्यक्रम के तहत एक विशेष आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कला से संबंधित सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रवि शरण पाण्डेय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कला क्षेत्र के महत्व और इसके विकास के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि कला उनकी रचनात्मकता को निखारने का माध्यम है। साथ ही कला प्रवक्ता शिक्षक उदयनाथ यादव, धर्मेंद्र कुमार पांडेय और अन्य शिक्षकों ने नवोदय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बच्चों को जानकारी दी कि नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता और मेहनत से पढ़ाई करके हर बच्चा अपने सपनों को साकार कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि नवोदय विद्यालय में शिक्षा निःशुल्क होती है और यहाँ पढ़कर बच्चे अपने भविष्य को संवार सकते हैं। कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार ने भी बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम से हर व्यक्ति अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है। उन्होंने बच्चों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित करते हुए मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की सलाह दी। इस अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय के शिक्षक स्टाफ अमित वर्मा, मीनाक्षी, नसीरुद्दीन और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों के उत्साह और जिज्ञासा को देखते हुए यह आयोजन बेहद सफल रहा। यह पहल बच्चों को शिक्षा और कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण साबित हुई।